Hero Xoom Combat Edition: हीरो कंपनी देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है जो मार्केट में एक से बेहतरीन एक नए-नए वाहनों को लॉन्च करती रहती है। हीरो कंपनी ने आज अपने पॉपुलर Hero Xoom स्कूटर के नए वेरिएंट Hero Xoom Combat Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। हीरो कंपनी ने नए वेरिएंट को नए कलर ऑप्शन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है। तो चलिए इस स्कूटर के सभी फीचर्स और कीमत की डिटेल जानते हैं।
Hero Xoom Combat Edition स्कूटर की कीमत
हीरो कंपनी ने अपने जम स्कूटर का नया वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है कंपनी ने इसका नाम Combat Edition रखा है। हीरो जूम कॉम्बैट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 80,967 रुपए रखी गई है। यह नया वेरिएंट हीरो स्कूटर के टॉप स्पेक ZX वेरिएंट पर आधारित है।
Hero Xoom Combat Edition स्कूटर के कलर ऑप्शंस
हीरो कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए इस नए स्कूटर में कई कलर ऑप्शंस शामिल किए गए हैं। इसमें आपको नया मेट शैडो ग्रे, ब्लैक, बेस ग्रे कोट और येलो कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन के कलर ऑप्शंस को लड़ाकू जेट विमान पर देखे जाने वाले कलर की तरह डिजाइन किया है।
Hero Xoom Combat Edition स्कूटर का पावरट्रेन
बात की जाए अगर इस नए कॉम्बैट एडिशन के पावर ट्रेन की तो इसमें 110.9cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7250 आरपीएम पर 8.2 hp की पावर और 5750 आरपीएम पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
Hero Xoom Combat Edition स्कूटर के फीचर्स
हीरो जूम कॉम्बैट एडिशन मैकेनिकल रूप से ZX वेरिएंट के सामान रखा गया है। यानी की कॉम्बैट एडिशन में कॉर्नरिंग लाइट फीचर भी मिलता है जो टॉप ZX वेरिएंट के लिए रिजर्व होता है। नए कॉम्बैट एडिशन में ZX वेरिएंट की तरह डिजिटल डिस्पले का इस्तेमाल देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें कॉल, एसएमएस अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।
Hero Xoom Combat Edition स्कूटर का मुकाबला
भारतीय बाजार में हीरो जूम स्कूटर का मुकाबला होंडा डियो से होता है जिसकी कीमत मार्केट में 70,211 रुपए से स्टार्ट होकर 77,712 रुपए तक जाती है।
यह भी पढ़े:-
Honda Activa 7G स्कूटर दमदार फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ इस दिन देगा भारत में दस्तक