Honda Activa 6G: होंडा कंपनी देश की एक लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी है। होंडा कंपनी ने इस समय अपने पॉपुलर एक्टिवा 6G स्कूटर के दाम काफी कम कर दिए हैं। होंडा का यह एक्टिवा 6G स्कूटर बहुत ही सस्ते फाइनेंस प्लान पर खरीदा जा सकता है। तो चलिए आपको होंडा कंपनी के इस पॉपुलर स्कूटर पर मिल रहे फाइनेंस प्लान और इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स की डिटेल बताते हैं।
Honda Activa 6G इंजन
होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर के अंदर कंपनी ने 109.51 cc का फैन कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक SI इंजन फिट कर रखा है जो 5000 आरपीएम पर 8.84 Nm का टॉर्क और 8000 आरपीएम पर 7.79 Ps की पावर जनरेट करने में सक्षम है। होंडा के इस लोकप्रिय स्कूटर में CVT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है। होंडा की यह लोकप्रिय 6G स्कूटर 55.9 Kmpl का हाईवे माइलेज और 59.5 Kmpl का सिटी माइलेज देने में सफल रहती है।
Honda Activa 6G फीचर्स
होंडा कंपनी के इस पॉपुलर होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर में आपको हैलोजन हेडलाइट, एनालॉग स्पीडोमीटर, शटर लॉक, एनालॉग ओडोमीटर, क्लॉक, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक, एनालॉग टेकोमीटर, अंडर सीट स्टोरेज, बल्ब टेल लाइट, एनालॉग ट्रिप मीटर, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग और पास स्विच जैसे शानदार फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
Honda Activa 6G ब्रेकिंग और सस्पेंशन
होंडा एक्टिवा 6G स्कूटर की ब्रेकिंग कि अगर हम बात करें तो इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएंगे। वहीं बात करें इसके सस्पेंशन की तो इसमें पीछे वाली साइड पर थ्री स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन जबकि फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का सपोर्ट लगा हुआ मिलता है।
Honda Activa 6G फाइनेंस प्लान
Honda Activa 6G स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 76,684 रुपए से स्टार्ट हो जाती है वही तो वेरिएंट को खरीदने के लिए 82,684 रुपए तक जाती है। अगर आपको भी होंडा का यह पॉपुलर स्कूटर खरीदना है लेकिन आपका बजट कम है तो आप इसे फाइनेंस प्लान पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 9000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा। इसके बाद बैंक आपको 9.7% इंटरेस्ट रेट पर 81,369 रुपए का 36 महीने के लिए लोन जारी करेगा। इस लोन की भरपाई आपको हर महीने 2,614 रुपए की ईएमआई किस्त के जरिए करनी पड़ेगी।