Honda Goldwing: दुनिया की पहली एयरबैग वाली मोटरसाइकिल भारत में हुई लॉन्च, जाने कीमत और पावरट्रेन

Whatsapp Group
Telegram channel

Honda Goldwing: दोस्तों काफी दिनों से मार्केट में यह चर्चा चल रही थी की होंडा कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी पहली एयरबैग वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि होंडा कंपनी ने अपनी पहली एयरबैग वाली मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Honda Goldwing है। इस मोटरसाइकिल का एयरबैग एक्सीडेंट के समय किसी कार के एयरबैग की तरह खुल जाएगा और राइडर सुरक्षित रहेगा। तो चलिए इस नई मोटरसाइकिल की सभी डिटेल्स बारकी से जानते हैं।

Honda Goldwing मोटरसाइकिल की कीमत

होंडा कंपनी की यह एक प्रीमियम मोटरसाइकिल है। बात की जाए अगर इसकी कीमत की तो यह मोटरसाइकिल टोयोटा फॉर्च्यूनर से भी महंगी है। Honda Goldwing मोटरसाइकिल एक्स शोरूम कीमत 44.51 लाख रुपए रखी गई है।

Honda Goldwing मोटरसाइकिल का एयरबैग फीचर

होंडा गोल्डविंग मोटरसाइकिल में राइडर की सुरक्षा के लिए सिंगल एयरबैग दिया गया है जिसकी पोजीशन फ्यूल टैंक वाली जगह पर रखी गई है। इसकी खास बात यह है कि इसका फ्यूल टैंक सीट के नीचे स्थित है। इस बाइक में आपको तीन अलग-अलग स्टोरेज बॉक्स देखने को मिलते हैं जिसमें एक बाइक के टॉप पर और 2 बाइक के लेफ्ट-राइट में मौजूद है। इसमें दिया गया एयरबैग एक्सीडेंट के समय अपने आप खुल जाता है और राइडर सेफ रहता है।

Honda Goldwing
Honda Goldwing

Honda Goldwing मोटरसाइकिल का इंजन और ट्रांसमिशन

इस नई मोटरसाइकिल में होंडा कंपनी ने 1833cc का लिक्विड कूल्ड 24 वाल्व 4 स्ट्रोक SOHC फ्लैट-6 इंजन फिट किया है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 93kW की पावर और 4500 आरपीएम पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं इसके इंजन के साथ आपको 7 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 21.1 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिल जाती है।

Honda Goldwing मोटरसाइकिल के फीचर्स

बात की जाए अगर इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इसमें आपको फूल एलइडी लाइटिंग सिस्टम के साथ 7 इंच का कलर टीएफटी डिस्पले देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में चार स्पीकर, एक एयरबैग, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो यूएसबी टाइप C पोर्ट और इलेक्ट्रिक विंडशील्ड जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

यह भी पढ़े:-

Ola का सर दर्द बनने आ रही BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 जून को होगी लॉन्च, जाने कीमत और सभी फीचर्स

85kmph की टॉप स्पीड के साथ आई JHEV ALFA R3 इलेक्ट्रिक स्कूटी, सिंगल चार्ज पर चलेगी 110 किलोमीटर

लाइसेंस और चार्जिंग के झंझट से हो जाइए दूर, खरीदे 55,555 रुपए में Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर

Whatsapp Group
Telegram channel

Leave a Comment