Honda PCX160: होंडा का स्टाइलिश डिजाइन वाला प्रीमियम स्कूटर जल्द होगा भारत में लॉन्च, फीचर्स ने बनाया लड़कियों को दीवाना

Honda PCX160
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda PCX160: होंडा कंपनी भारतीय मार्केट की सबसे पावरफुल टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी है। होंडा कंपनी अपने यूजर्स के लिए नए-नए वाहनों को लॉन्च करती रहती है। अब कंपनी अपना एक और नया प्रीमियम स्कूटर लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Honda PCX160 होगा। होंडा कंपनी के इस स्कूटर को पावरफुल इंजन, बेहतरीन डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। तो चलिए डिटेल के साथ जानते हैं कि होंडा कंपनी इस नए स्कूटर को भारतीय मार्केट में किस दिन लॉन्च करेगी।

Honda PCX160 स्कूटर की डिजाइन

Honda PCX160 अपकमिंग स्कूटर में आपको मॉडर्न और स्लिक डिजाइन देखने को मिलने वाली है। इस होंडा स्कूटर में एयरोडायनेमिक कंटूर और शार्प लाइन देखने को मिलेगी जो इस स्कूटर को इस क्वालिटी लुक देगा। इसके अलावा इस स्कूटर में फूल एलइडी लाइटिंग पैकेज और अंडरसीट स्टोरेज दिया जाएगा।

Honda PCX160 स्कूटर का इंजन और माइलेज

होंडा कंपनी के इस नए स्कूटर में 156cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है। जो 8500 आरपीएम पर 15.8 Ps की पावर और 6500 आरपीएम पर 15 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके इंजन के साथ आपको CVT गियर बॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। कंपनी के मुताबिक यह नया होंडा स्कूटर 40kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा।

Honda PCX160 स्कूटर के फीचर्स

Honda PCX160 स्कूटर होंडा कंपनी का एक कनवीनिएंट और टेक्नोलॉजिकली एडवांस्ड स्कूटर होगा। इस अपकमिंग स्कूटर के अंदर फूल डिजिटल एलसीडी डिस्पले दिया जा सकता है जो ओडोमीटर, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर और स्पीड जैसी जानकारी देगा। इस स्कूटर मैं आपको एंटी थेफ्ट अलार्म और स्मार्ट चाबी का फीचर भी देखने को मिलने वाला है।

Honda PCX160
Honda PCX160

Honda PCX160 स्कूटर की लॉन्चिंग डेट

होंडा कंपनी अपने इस नए स्कूटर को भारतीय मार्केट के अंदर एक प्रीमियम स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश करने वाली है। हालांकि कंपनी में अभी यह कंफर्म नहीं किया है कि इस स्कूटर को भारत में किस दिन लॉन्च किया जाएगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह स्कूटर इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

Honda PCX160 स्कूटर की कीमत

सूत्रों के हवाले से पता चला है की Honda PCX160 स्कूटर को भारतीय मार्केट के अंदर 1.20 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नए स्कूटर की कीमत को लेकर कोई सटीक जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़े:-

अब सिर्फ ₹8000 में Pure EV Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर हो जाएगा आपका, जानिए कितनी देनी होगी मंथली EMI

Tvs iQube Hybrid: इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों से चलेगा यह दमदार स्कूटर, जाने कब तक होगा लॉन्च

Honda AWD Electric Scooter: होंडा का पहला ऑल व्हील ड्राइव स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, सिंगल चार्ज पर तय करेगा 500 किलोमीटर तक का सफर

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!