Honor Pad X8: ऑनर कंपनी ने इंडियन मार्केट में मोबाइल के मामले में काफी अच्छी पकड़ बना रखी है इसके साथ ही ऑनर कंपनी टैबलेट के मामले में भी काफी अच्छी पकड़ बना रखी है क्योंकि ऑनर कंपनी काफी अच्छा कैमरा क्वालिटी वाली स्मार्टफोन और टैबलेट का कम कीमत पर भारतीय पेश करती है अगर आप भी एक ऑनर कंपनी यूजर है और आप एक टैबलेट लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है क्योंकि अमेजॉन पर चल रही सेल के दौरान Honor Pad X8 टैबलेट की कीमत काफी नीचे गिर गई है जिसको आप काफी अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हो।
Honor Pad X8 Discount Offers
अगर आप एक ऑनर कंपनी का टेबलेट लेना चाहते हैं तो आपको मार्केट में 21,000 रुपए का मिलेगा वहीं अगर आप इस टैबलेट को अमेज़न सेल के द्वारा लेते हैं तो आपको 57% डिस्काउंट के साथ 8,999 रुपए में मिल जाएगा।
Honor Pad X8 EMI And Bank Offers
अगर ऑफिस टैबलेट को लेना चाहते हैं लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इसको हर महीने 436 रुपए की नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद कर अपना बना सकते हो इसके अलावा कंपनी आपको इस पर बैंक ऑफर दे रही है, बस आपको इसका पेमेंट HSBC क्रेडिट कार्ड के द्वारा करना है और को 10% डिस्काउंट मिलने वाला है।
Honor Pad X8 Exchange Offers
अगर आपके पास पहले से ही कोई टैबलेट है तो आप इसको खरीदने टाइम अपना पुराना टैबलेट जमा करवा सकते हैं, पुराने टैबलेट पर आपको 8,500 रुपए की छूट मिलेगी लेकिन छूट आपका टैबलेट की कंडीशन और उसके मॉडल पर आधारित होने वाली है।
Honor Pad X8 Specification
Display: इस टैबलेट के डिस्प्ले की बात करें तो उसमें 10.1 इंच की LCD डिस्प्ले मिलने वाली है जो 1920×1261 रेजोल्यूशन के साथ 224 PPI पिक्सल डेंसिटी और 77.72% स्क्रीन टू बॉडी रेशों के साथ मिलती है।
Ram And Storage: हॉनर कंपनी का यह टैबलेट 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलता है।
Processor: ऑनर कंपनी की स्टेबिलिटी में मीडियाटेक हेलिओ G80 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिलने वाला है।
Main Camera: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके बैक पैनल पर एक 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा जो एक हाई डायनेमिक रेंज मोड़ के साथ मिलेगा।
Front Camera: सामने वाले कमरे की बात करें तो उसमें 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सामने की तरफ मिल जाता है।
Battery: ऑनर कंपनी इस टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 5100mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का उपयोग किया गया है तो लॉन्ग टर्म चलने में सक्षम रहती है।
यह भी पढ़े:-
नाचने लग जाएंगे OnePlus यूजर्स, 8000 रुपए नीचे गिर गई OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन की कीमत