लग्जरी सुपर बाइक निर्माता कंपनी Ducati ने लॉन्च की Hypermotard 698 Mono पावरफुल बाइक, इसकी कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Hypermotard 698 Mono
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hypermotard 698 Mono: लग्जरी सुपर बाइक निर्माता कंपनी Ducati ने इंडियन मार्केट के अंदर अपनी पावरफुल इंजन वाली बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Hypermotard 698 Mono रखा गया है। डुकाटी कंपनी ने इस बाइक को सिंगल सिलेंडर के साथ पेश किया है और यह सिंगल सिलेंडर बाइक में मार्केट की सबसे पावरफुल बाइक होगी। डुकाटी कंपनी ने इस लग्जरी बाइक में एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स का सपोर्ट दिया है। तो चलिए इस न्यू बाइक की कीमत से लेकर इंजन तक की सभी डिटेल्स बारीकी से जान लेते हैं।

Hypermotard 698 Mono बाइक का इंजन

Ducati कंपनी की ओर से Hypermotard 698 Mono बाइक को 659cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है यह इंजन 77.5 hp की पावर और 63 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इस लग्जरी बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें स्पोर्ट, अर्बन, रोड और वेट शामिल है। इसके अलावा इस बाइक में अल्युमिनियम हेंडलबार और 12 लीटर का पेट्रोल टैंक देखने को मिल जाता है।

Hypermotard 698 Mono
Hypermotard 698 Mono

Hypermotard 698 Mono बाइक के फीचर्स

बात की जाए अगर इस न्यू डुकाटी बाइक के फीचर्स की तो इसमें आपको वाई शेप के 5 स्पोक अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इस न्यू बाइक में डबल सी एलईडी हेडलाइट, 3.8 इंच का एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी ट्रेक्शन कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्च, डुकाटी वीली कंट्रोल, हाई फ्रंट मडगार्ड, ऊंची व फ्लैट सीट और कॉर्निंग एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Hypermotard 698 Mono बाइक की कीमत

Hypermotard 698 Mono लग्जरी बाइक की कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 16.50 लाख रुपए रखी गई है। इस बाइक को भारतीय मार्केट के अंदर डुकाटी कंपनी ने क्लासिक रेड कलर के साथ पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक की डिलीवरी जुलाई 2024 के आखिर से स्टार्ट हो जाएगी।

यह भी पढ़े:-

GT RYD Plus: 65,555 रुपए वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब खरीदें सिर्फ ₹2,110 की मंथली EMI पर, कम बजट में फीचर्स मिलेंगे लाजवाब

पुरानी बाइक छोड़ो! मात्र ₹15000 देकर घर लाओ ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक, मात्र 6 सेकंड में पकड़ लेगी 60kmph की रफ्तार

NDS Eco Motors E2C: इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को केवल ₹11,000 में आज ही लाएं अपने घर, सिंगल चार्ज पर 218km है इसकी रेंज

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!