India vs South Africa 1st T20I Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 8 नवंबर यानी कि कल शुरू होगा। भारत बनाम साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला डरबन मैं खेला जाएगा। टीम इंडिया पहला मुकाबला जीत कर 1-0 आगे बढ़ाना चाहेगी। लेकिन साउथ अफ्रीका टीम से निपटना टीम इंडिया के लिए इतना आसान नहीं होगा। इससे पहले भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मुकाबला इसी साल T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हुआ था जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबला जीत कर खिताब अपने नाम किया था। अब साउथ अफ्रीका उसे हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी।
मंडरा रहा है बारिश का साया
भारत बनाम साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला डरबन में खेला जाएगा जहां पर पहले T20 मुकाबले में बारिश का साया मंडरा आ रहा है। आपको बता दे की यह मैच साउथ अफ्रीका के डरबन में खेला जाना है, वहां के समयानुसार श्याम 5:00 बजे मैच स्टार्ट होगा और भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे मैच का लाइव प्रसारण होगा। लेकिन वेदर रिपोर्ट के मुताबिक मैच के अंदर बारिश विलेन बन सकती है।
8 नवंबर को भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला खेला जाएगा जिसके शुरुआत में ही आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होने की संभावना बहुत ही कम है, इस रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका में शाम 7:00 बजे बारिश शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन यह भी बताया जा रहा है, कि शाम 7:00 बारिश की 47 प्रतिशत तक की संभावना है। अगर यह अनुमान एकदम सही साबित हो जाता है तो India vs South Africa का पहला मुकाबला रद्द किया जा सकता है।
भारतीय टीम कुछ इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसंग (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, यश दयाल, विजय कुमार विशक, आवेश खान
Also Read:- IND Vs SA: एशिया कप में धमाल मचाने वाला धाकड़ ऑलराउंडर कर सकता है, पहले T20 मुकाबले में डेब्यू