IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में विदेशी ऑलराउंडर की मांग काफी ज्यादा रहने वाली है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में विदेशी ऑल राउंडर की मांग बढ़ने वाली है, आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनकी टीम ने उनको रिटर्न नहीं किया है। इस बीच उनका मेघा नीलामी में खरीदा जाएगा और उन पर सबसे ज्यादा बोली लगाई जाएगी। चलिए जानते हैं वह कौन से खिलाड़ी है जिन पर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाई जा सकती है। और कौन से से खिलाड़ी है, जिन पर सबसे अधिक पैसों की बारिश होगी।
सैम कुरेन (Sam Curran) इंग्लैंड
आईपीएल 2024 में Sam Curran को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने सैम कुरेन को रिटेन नहीं किया है, पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में रिटेन किया है। Sam Curran इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते आईपीएल 2025 की मेगा एक्शन में सबसे बड़ी बोली लगाई जा सकती है।
कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ऑस्ट्रेलिया
कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी है जिन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से काफी कमाल किया है। पिछले साल मुंबई इंडियंस ने Cameron Green को 15 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। अब IPL 2025 के लिए Cameron Green पर काफी ज्यादा बोली लगाई जा सकती है।
ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ऑस्ट्रेलिया
ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 11 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं होने के कारण उनको रिटेन नहीं किया गया। ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हैं और काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं जिसके चलते आईपीएल 2025 में उनको काफी बड़ी रकम के साथ खरीदा जा सकता है।
टिम डेविड (tim David) ऑस्ट्रेलिया
पिछले सीजन में टीम डेविड को मुंबई इंडियंस ने 8.25 करोड रुपए में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने उनको रिटेन नहीं किया। टीम डेविड ऑस्ट्रेलिया के पावर हीटर बल्लेबाज और गेंदबाज है इसके साथ ही काफी अच्छी फील्डिंग भी करते हैं जिसके चलते उनको आईपीएल 2025 के मेगा एक्शन में काफी अधिक बोली लगाई जा सकती है।
मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के स्पीड गेंदबाज और बल्लेबाज ऑलराउंडर Marcus Stoinis को पिछले साल 10 करोड रुपए में लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने खरीदा था। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा था। लेकिन फिर भी उनको रिटेन नहीं किया गया। लेकिन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा होने की वजह से आईपीएल 2025 में उनके ऊपर काफी महंगी बोली लगाई जा सकती है।