iVOOMi S1 Lite: टू व्हीलर कंपनी iVOOMi ने काफी कम कीमत के साथ iVOOMi S1 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन मून ग्रे, मिडनाइट ब्लू, पर्पल वाइट, स्कॉलेट रेड, पीकॉक ब्लू और टू रेड के साथ आया है। iVOOMi कंपनी का अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी पैक के साथ लॉन्च हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत इतनी कम है कि इसको हर कोई खरीद सकता है। तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में
iVOOMi S1 Lite स्कूटर की कीमत
iVOOMi S1 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी पैक लिथियम आयन और ग्राफीन आयन के साथ लॉन्च हुआ है। ग्राफिक आयन बैट्री पैक के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 54,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि लिथियम आयन बैटरी के साथ इसको 64,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको EMI प्लान भी दिया गया है। जिससे आप इसको बड़ी आसानी से खरीद सकते हो। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 1,499 रुपए हर महीने जमा करवा कर भी खरीद सकते हो।
iVOOMi S1 Lite स्कूटर के फीचर्स
iVOOMi कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रिमूवेबल बैटरी, कई सारे स्टोरेज कंपार्टमेंट, 170mm ग्राउंड क्लीयरेंस, ERW 1 ग्रेड चेसिस, 10 और 12 इंच के टायर्स ऑप्शन, 18 लीटर का बूट स्पेस, एलइडी डिस्पले, स्पीडोमीटर, वाटर रेसिस्टेंट IP67 बैटरी और मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
iVOOMi S1 Lite स्कूटर की मोटर, बैटरी पैक और रेंज
iVOOMi S1 Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट में 1.2 kW की मोटर लगाई गई है जो 1.8 kW की पिक पावर जेनरेट करती है और 10.1 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ रिमूवेबल बैट्री पैक जोड़ा गया है। ग्राफीन बैट्री पैक के साथ यह स्कूटर फुल चार्ज पर 75 किमी तक की रेंज दे सकता है। जबकि इसके लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर फुल चार्ज पर 85 किमी तक की रेंज दे सकता है।
iVOOMi S1 Lite स्कूटर की टॉप स्पीड और चार्जिंग
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस वेरिएंट 45 kmph की टॉप स्पीड से और टॉप स्पेक वेरिएंट 55kmph की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम रहता है। बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग सिस्टम की तो आईवूमी S1 लाइट का बेस वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लेता है। वही टॉप स्पेक वेरिएंट एक बार फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है।
यह भी पढ़े:-