Jawa 42 FJ: जावा कंपनी ने इंडियन मार्केट में हाल ही में अपनी नई मोटरसाइकिल को लॉन्च किया है। जावा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया है, अब लोग इसको काफी ज्यादा खरीद रहे हैं अगर आप एक मोटरसाइकिल लेने की सोच रहे हैं तो आप Jawa 42 FJ मोटरसाइकिल को खरीद कर अपना बना सकते हो क्योंकि कंपनी इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है। इस बाइक में काफी दमदार इंजन दिया गया है और इसके फीचर्स भी लाजवाब है। तो आईए जानते हैं, इस मिलने वाले फीचर्स और इसके फाइनेंस प्लान की पूरी लिस्ट।
Jawa 42 FJ बाइक के फीचर्स
जावा 42 FJ मोटरसाइकिल के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलइडी टेललाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स इस नई मोटरसाइकिल के अंदर मिल जाते हैं।
Jawa 42 FJ बाइक का इंजन और ट्रांसमिशन
Jawa 42 FJ मोटरसाइकिल के अंदर 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक लिक्विड कोल्ड DOHC इंसान लगाया गया है, जो 29.1 PS की पावर जनरेट करता है और 29.6 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, इस न्यू बाइक का इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलता है। जावा 42 FJ मोटरसाइकिल का एक बार फुल टैंक करने पर 320 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
Jawa 42 FJ बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स
Jawa 42 FJ मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोप फोर्क सस्पेंशन जबकि इसके पीछे वाली साइड पर 5 स्टेप एडजस्टमेंट प्री लोड ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगाए गए हैं। अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं तो इसमें ड्यूल चैनल एब्स के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
Jawa 42 FJ बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान
जावा 42 FJ मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.11 लाख रुपए से स्टार्ट होकर इसका टॉप वैरियंट 2.21 लाख रुपए तक जाता है। अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो जिसके लिए आपको 22,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा बाकी के बचे पैसे चुकाने के लिए आपको बैंक की तरफ से आपको 6% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 1.98,748 रुपए का लोन दिया जाएगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 6,046 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी यह ईएमआई किस्त आपको 3 साल तक जमा करनी है।