Jitendra JMT 1000HS: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदें सिर्फ ₹10000 डाउन पेमेंट पर, जाने कितनी देनी होगी मंथली EMI

Whatsapp Group
Telegram channel

Jitendra JMT 1000HS: अगर आप कम कीमत वाला एक अच्छा सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। तो आप Jitendra JMT 1000HS इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं, क्योंकि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी शानदार फीचर्स के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसको एक बार फुल चार्ज करने पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 80 किलोमीटर तक दौड़ी जा सकता है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में काफी कटौती की है और इस पर काफी शानदार फाइनेंस प्लान भी दिया है तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स।

Jitendra JMT 1000HS इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान

जितेंद्र जेएमटी 1000HS इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 97,224 रुपए रखी गई है। अगर आपका बजट इससे कम का है। तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। फाइनेंस प्लेन का लाभ लेने के लिए आपको 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। इसके बाद बैंक आपको 91,238 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए देता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम मिल जाता है, इन तीन सालों में आपको हर महीने 2,931 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।

Jitendra JMT 1000HS इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

Jitendra JMT 1000HS इलेक्ट्रिक स्कूटर को पुश बटन और रिमोट से स्टार्ट किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इस स्कूटर में देखने को मिल जाते हैं।

Jitendra JMT 1000HS
Jitendra JMT 1000HS

Jitendra JMT 1000HS इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, बैटरी और रेंज

जितेंद्र जेएमटी 1000HS इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1 KW की बीएलडीसी हब मोटर दी गई है जो 2 Kwh की लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ आती है। कंपनी इसकी बैटरी पर 3 साल या 30,000 Km की वारंटी भी दे रही है इसके साथ ही आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटी की 3 साल की वारंटी और 1 साल के वारंटी चार्जिंग की मिलती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से चला सकते हो जब किसकी टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 52 Km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ता है।

Jitendra JMT 1000HS इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

जितेंद्र जेएमटी 1000HS इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जबकि इसके रियर साइड पर हाइड्रोलिक सस्पेंशन जोड़े गए हैं ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं तो इसमें फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक जबकि इसके रियल साइड पर ड्रम ब्रेक जोड़े गए हैं।

1,975 रुपए की मंथली EMI पर खरीदें Deltic Drixx शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार फुल चार्ज करो और चलाओ 100Km तक

मात्र ₹11,000 लाएं और ले जाएं Trinity Motors Dost इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 130 किलोमीटर

जुलाई महीने में हुई ऑफर्स की बरसात…TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा ₹40,564 का भारी डिस्काउंट, जानें कब तक चलेगा ऑफर

Whatsapp Group
Telegram channel

Leave a Comment