इलेक्ट्रिक-पेट्रोल का झंझट होगा खत्म! जल्द लॉन्च होगा Joy e-bike Hydrogen Scooter, जो केवल 1 लीटर पानी पर चलेगा 150 Km तक

joy e-bike hydrogen scooter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Joy e-bike Hydrogen Scooter: अब भारतीय मार्केट में ऐसा स्कूटर आने वाला है जो केवल पानी से चलेगा। भारतीय मार्केट में पहले से पेट्रोल इलेक्ट्रिक और सीएनजी से चलने वाली स्कूटर मौजूद है लेकिन Joy e-bike कंपनी बहुत जल्द इंडियन मार्केट में Joy e-bike Hydrogen Scooter लॉन्च करेगी जो कि केवल पानी से चलेगा। Joy e-bike ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पानी से चलने वाले स्कूटर का कॉन्सेप्ट पेश कर दिया था। कंपनी ने अभी तक इसकी कंफर्म जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल में इस स्कूटर को एक बार फिर पेश किया जा सकता है। इसके साथ इस स्कूटर की और भी जानकारी सामने आ सकती है।

Joy e-bike Hydrogen Scooter मैं मिलने वाले फीचर्स

Joy e-bike Hydrogen Scooter के फीचर्स की बात करते हैं, तो इसमें हेलो बहन के साथ ट्यूबलेस टायर दिए जा सकते हैं। इसके अंदर 12 इंच के टायर मिलने वाले हैं। आरामदायक हेंडलबार और डिजिटल मीटर भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही इस स्कूटर के पीछे वाली साइट पर पकड़ने के लिए हैंडल दिया जा सकता है। इसके अलावा स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और एलइडी टेललाइट भी हो सकती है।

Joy e-bike Hydrogen Scooter मैं मिलने वाली टॉप स्पीड

Joy e-bike Hydrogen Scooter को चलाने के लिए डिजिटल वाटर की जरूरत होती है। अगर इस स्कूटर में 1 लीटर पानी डाला जाता है तो उसे हाइड्रोजन और ऑक्सीजन दोनों अलग-अलग हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्कूटर 30 ग्राम हाइड्रोजन से 55 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम रह सकता है। टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है। इसके साथ ही आपको इसमें एक छोटी बैटरी पैक भी दिया जा सकता है।

Joy e-bike Hydrogen Scooter डिजिटल वाटर से चलेगा

इस स्कूटर को चलाने के लिए आपको डिजिटल वाटर की जरूरत होगी। आपको पता ही होगा कि हम डिजिटल वाटर का उपयोग Inverter की बैटरी के अंदर डालने के लिए भी करते हैं। डिजिटल पानी का अर्थ होता है कि ऐसा पानी जो एकदम साफ सुथरा हो जिसमें किसी भी प्रकार की मिलावट न हो। इस प्रकार का पानी बनाने के लिए आपको पानी को अच्छी तरह से उबाल लेंगे। इसके बाद इसी पानी को वापस ठंडा कर देंगे और इसको काम ले सकते हैं।

joy e-bike hydrogen scooter
joy e-bike hydrogen scooter

Joy e-bike Hydrogen Scooter की कीमत और लॉन्च डेट

Joy e-bike कंपनी का यह पाली से चलने वाला स्कूटर कब भारत में लॉन्च होगा इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई भी डिटेल पेश नहीं की है। कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर 70000 रुपए के लगभग भारत में लॉन्च हो सकता है।

Also Read:- इस दिवाली आपके घर में होगी खुशियां! जब खरीद लेंगे ₹2739 की मंथली EMI पर Honda Activa 125 स्कूटर, लुक और फीचर देख अभी खरीदने दौड़ेंगे

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!