Kabira Mobility KM4000: आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल का काफी ज्यादा क्रेज बना हुआ है। हर कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहता है। अगर आप भी अपने लिए एक शानदार लुक और बेहतरीन रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Kabira Mobility KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक को खरीद सकते हैं। क्योंकि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर इन दिनों काफी अच्छा फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है। फाइनेंस प्लान के जरिए यह स्पोर्ट्स बाइक सिर्फ 17000 रुपए में खरीदी जा सकती है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक के फाइनेंस प्लान और फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।
Kabira Mobility KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान
Kabira Mobility KM4000 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.66 लाख रुपए से स्टार्ट होकर 1.76 लाख रुपए तक जाती है। लेकिन ग्राहक अब इस इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ ₹17000 डाउन पेमेंट पर भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको बाकी के बचे हुए 1,55,134 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर बैंक से लोन जारी होता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का समय दिया जाता है। इन 3 साल में आपको हर महीने 4984 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ती है।
Kabira Mobility KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी, मोटर और रेंज
कबीरा मोबिलिटी KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक में 5kW की BLDC हब मोटर लगी हुई है जो 12kW की पिक पावर और 192 Nm का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके साथ इस बाइक में 4.1kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है जो iP67 वाटरप्रूफ रेटेड होता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 120 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है। इस बाइक को 0 से 100 kmph की टॉप स्पीड पकड़ने में मात्र 9.5 सेकंड का समय लगता है। वही बात करें इसकी रेंज की तो एक बार फुल चार्ज होने पर इसे आप 178 km तक आसानी से चला सकते हैं।
Kabira Mobility KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स
बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रोडसाइड अस्सिटेंस, 5 इंच टीएफटी डिस्पले, स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, क्लॉक, 13 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, पैसेंजर फुटरेस्ट, फास्ट चार्जिंग, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लीकेशन, EBS और पास स्विच जैसे कई जबरदस्त फीचर्स मिल जाते हैं।
Kabira Mobility KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स
कबीरा मोबिलिटी KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक के आगे वाली साइड टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे वाली साइड मोनोशोक सस्पेंशन लगे हुए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ 170 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस और अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े:-