Lambretta V125: अब इस दमदार स्कूटर की होगी भारत में एंट्री, 95 kmph टॉप स्पीड के साथ मिलेगा तगड़ा माइलेज

Lambretta V125
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lambretta V125: इंडियन मार्केट में एक बढ़कर एक टू व्हीलर कंपनियां है। जो आए दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स वाले स्कूटर भारत में पेश करती रहती हैं। इसी बीच रिपोर्ट निकलकर सामने आई है कि लैंब्रेटा कंपनी इंडियन मार्केट में बहुत जल्द Lambretta V125 स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर काफी पावरफुल इंजन के साथ आने वाला है। अगर आप इस समय कोई स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप थोड़ा इंतजार करके इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं लैंब्रेटा V125 स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Lambretta V125 स्कूटर का इंजन और ट्रांसमिशन

Lambretta V125 स्कूटर में 124.7 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया जा सकता है, जो 10.19 Ps की पावर 8500 आरपीएम पर जनरेट करता है जबकि 9.2 Nm का टॉर्क 7000 आरपीएम पर जनरेट करता है। लैंब्रेटा v125 स्कूटर के इंजन के साथ सीटी गियरबॉक्स जोड़ा जा सकता है। लैंब्रेटा v125 स्कूटर में 95 kmph की Top Speed देखने को मिल सकती है।

Lambretta V125
Lambretta V125

Lambretta V125 स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स

इस अपकमिंग लैंब्रेटा वी125 स्कूटर के आगे वाली साइड टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे वाली साइड सिंगल सस्पेंशन मिलने की संभावना है। वहीं इसके ब्रेकिंग सिस्टम को लेकर ऐसी उम्मीद है कि इसमें कंपनी अलॉय व्हील्स के साथ आगे और पीछे दोनों साइड डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दे सकती है। इसके अलावा इस स्कूटर में ट्यूबलेस टायर्स भी देखने को मिलने वाले हैं।

Lambretta V125 स्कूटर के फीचर्स

Lambretta V125 स्कूटर में एक जबरदस्त लुक के साथ काफी एडवांस लेवल फीचर्स मिलने वाले हैं। इस अपकमिंग स्कूटर में आपको एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, 6 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, सीबीएस और डिजिटल फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Lambretta V125
Lambretta V125

Lambretta V125 स्कूटर की लॉन्चिंग डेट और कीमत

वाहन निर्माता कंपनी लैंब्रेटा ने फिलहाल इस अपकमिंग स्कूटर की लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस स्कूटर को 1 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:-

अब सिर्फ ₹3608 मंथली खर्च पर घर लाइए Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर, 77 km/Hr की टॉप स्पीड के साथ रेंज भी मिलेगी जबरदस्त

मात्र ₹15000 में घर लाएं Aftek Elmo इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 145Km

BattRE Electric ONE: मात्र ₹8000 में घर लाइए रिमोट से स्टार्ट होने वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बार फुल चार्ज करोगे तो 150KM तक चलेगा

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!