Honda NX125: होंडा कंपनी भारतीय मार्केट में एक और अब शानदार हाई परफार्मेंस वाला स्कूटर लेकर आ रही है। होंडा कंपनी ने होंडा एनएक्स 125 स्कूटर को 2020 में चीन में लॉन्च किया था। लेकिन अब होंडा कंपनी इसको नए पैटर्न के साथ भारत में लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर अब नए पैटर्न और नए लुक के साथ डिजाइन किया जाएगा और मार्केट में पेश किया जाएगा। कंपनी इसको काफी कम कीमत के साथ पेश करने वाली है इसमें काफी यूनीक फीचर्स देखने को मिलेंगे। तो चलिए जानते हैं इसके लीक हुए फीचर्स और कीमत के बारे में।
Honda NX125 स्कूटर की डिजाइन
Honda NX125 स्कूटर के डिजाइन की बात की जाए तो कंपनी इसको एक यूनिक डिजाइन के साथ भारत में पेश करेगी। इसका लुक काफी अट्रैक्टिव लुक होगा। इस होंडा स्कूटर में फ्रंट पर मॉडर्न ड्यूल पॉड एलइडी हेडलैंप हो सकता है, यह होंडा स्कूटर एक शार्प एंगल्स में देखने को मिलने वाला है। इसके साथ इसमें तेल सेक्शन और इंटीरियर पैनल्स हो सकते हैं। इसके अलावा इस होंडा स्कूटर में डुअल टोन भी देखने को मिल सकते हैं।
Honda NX125 स्कूटर के फीचर्स
होंडा NX125 स्कूटर को काफी यूनीक फीचर के साथ भारत में पेश करेगी जिसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में दो छोटे स्टोरेज कंपार्टमेंट, अंडर सीट स्टोरेज, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है।
Honda NX125 स्कूटर का मुकाबला
होंडा NX125 स्कूटर का सीधे तौर पर मुकाबला TVS Ntorq 125, Suzuki Avenis, aprilia SR 125 और Yamaha Ray ZR 125 स्कूटर से देखने को मिलेगा।
Honda NX125 स्कूटर की लॉन्च डेट और कीमत
Honda NX125 स्कूटर को इंडिया में कब लांच किया जाएगा इसके बारे में होंडा कंपनी ने कोई भी ऑफिसली जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन लिक रिपोर्ट की माने तो यह स्कूटर इसी साल में लॉन्च किया जाएगा। होंडा कंपनी के इस स्कूटर की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दिए लेकिन बताया जा रहा है कि है स्कूटर 80,000 से 1 लाख के बीच आ सकता है।