भारत का पहला 360 डिग्री कैमरे वाला LML Star Electric Scooter इस दिन होगा लॉन्च, एक बार फुल चार्ज करने पर चलेगा 150 Km तक

lml star electric scooter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LML Star Electric Scooter: एलएमएल स्टार कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही है। LML स्टार कंपनी ने इसके डिजाइन से सस्पेंस खत्म कर दिया है। अब यह बहुत जल्दी इंडिया में लॉन्च होने वाला है। एनिमल स्टार कंपनी का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 360 डिग्री कैमरे के साथ भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी ने इसका डिजाइन फेरारी, डुकाटी, कावासाकी और यामाहा के टू व्हीलर डिजाइनर्स से तैयार कराया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी यूनीक फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में देखने को मिलने वाला है। तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

LML Star Electric Scooter की बैटरी, रेंज और मोटर

LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWh क्षमता वाली 2 रिमूवेबल बैटरी पैक दिया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर 7bhp की पावर जेनरेट कर सकती है। LML Star Electric Scooter एक बार फुल चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक दौड़ सकता है। अगर इसके टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह 90 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ सकता है।

LML Star Electric Scooter के प्रमुख फीचर्स

LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर में 360 डिग्री का कैमरा मिलने वाला है, इसके साथ इसमें वायरलेस चार्ज, डिजिटल स्क्रीन, LED DRL, प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, गाइड मी होम लैंप, फ्रंट एप्रन के पीछे वाली साइड पर कस्टमाइजेबल स्क्रीन, ऑटोमेटिक हेडलाइट, जैसे फीचर शामिल किया जा सकते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइडर की सेफ्टी के लिए हिल हॉल असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS और रिवर्स मोड जैसे फीचर भी देखने को मिल जाएंगे।

LML कंपनी का यह एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसमें सामने की तरफ डिजिटल स्क्रीन देखने को मिलेगी। इस स्क्रीन की मदद से आप स्टेटस लगा सकते हैं और कोई मैसेज भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस स्क्रीन की मदद से अपना नाम भी डिस्प्ले करवा सकते हो। इसके साथ ही आपको इसके सामने वाली साइट पर 360 डिग्री का कैमरा देखने को मिलेगा।

lml star electric scooter
lml star electric scooter

LML Star Electric Scooter स्कूटर की कीमत और लॉन्च डेट

LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला टीवीएस, बजाज, ओला और एथर जैसी बड़ी कंपनियों से किया जा रहा है। LML स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में कीमत 1 लाख रुपए के लगभग होने की उम्मीद है। आपको बता दे की कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि यह स्कूटर 2025 तक मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।

Also Read:- मात्र ₹1253 की EMI किस्त पर खरीदो रिमोट से स्टार्ट होने वाला Ujaas eGo LA इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने फीचर्स और ईएमआई प्लान

Also Read:- भारतीय मार्केट में जल्द होने जा रही दो नए Electric Scooter की एंट्री, आकर्षक लुक के साथ मिलेगी शानदार रेंज, देखें पूरी डिटेल्स

Also Read:- 3 साल की व्हीकल वारंटी और रिमोट से स्टार्ट होने वाली Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी होगी सिर्फ 2,267 रुपए की मंथली EMI पर

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!