Liger X: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Liger Mobility भारत में एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है जो ऑटोमेटिक अपना बैलेंस बनाएगा। यानी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खड़ा करने पर स्टैंड या पैर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में पेश करेगी जिनका नाम Liger X और Liger X+ होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ यूनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। तो चलिए इस अपकमिंग सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में जानते हैं।
Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज और बैटरी पैक
हाल ही में ली हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी लिक्विड कूल्ड लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी का कहना है की Liger X और Liger X+ दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। वही बात की जाए इनकी रेंज की तो Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा जबकि Liger X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा।
Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर का चार्जिंग टाइम
बात की जाए अगर इन अपकमिंग सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्जिंग टाइम की तो मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक डिटैचेबल बैटरी पैक लगाया जा सकता है जो फुल चार्ज होने में 3 घंटे का समय लेगा। जबकि Liger X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नॉन डिटैचेबल बैटरी पैक दिया जा सकता है जो 4-5 घंटे में फुल चार्ज होगा।
Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
Liger Mobility कंपनी भारतीय मार्केट में इस सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूनीक फीचर्स के साथ पेश करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लर्नर मोड, रिवर्सिंग बटन और ओवर-द-एयर सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, जीपीएस और 4G जैसी सुविधा भी दी जा सकती है।
Liger X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और लॉन्चिंग डेट
कंपनी का कहना है कि इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिवाली तक भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। वही बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो FAME-II सब्सिडी के बाद इसकी एक्स शोरूम कीमत 90,000 रुपए रखी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी कंपनी 2025 में स्टार्ट कर सकती है।
यह भी पढ़े:-