Okaya Faast F2B: लगातार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बढ़ती डिमांड को देखते हुए नई-नई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। तो वहीं ओकाया कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने पॉपुलर Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी जबरदस्त फाइनेंस प्लान लेकर आई है जिसके तहत हर कोई इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बजट कीमत में खरीद सकता है। तो आइए इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।
Okaya Faast F2B बैटरी और मोटर
ओकाया कंपनी की इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW की बीएलडीसी हब मोटर लगी होती है जो 1200 W की कंटीन्यूअस पावर जेनरेट करने में सक्षम रहती है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ स्कूटर में 2.2 kWh का स्वॅपेबल लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। इस बैटरी पैक पर कंपनी 3 साल की वारंटी भी देती है। यह ओकाया फास्ट f2b इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 80 से 85 किलोमीटर की रेंज देता है वहीं इसकी टॉप स्पीड 75 Km/Hr की रहती है।
Okaya Faast F2B फीचर्स
ओकाया फास्ट f2B इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स लिस्ट में ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम, लो बैटरी इंडिकेटर, EBS, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल ट्रिप मीटर, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, वॉक असिस्ट, पार्किंग मोड, ड्राइव मोड्स और डिस्प्ले जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Okaya Faast F2B ब्रेक और सस्पेंशन
ओकाया कंपनी की इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट साइड और बैक साइड दोनों पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा बात करें इसके सस्पेंशन की तो इसमें पीछे के साइड पर आपको ड्यूल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन मिलेंगे जबकि आगे वाली साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा।
Okaya Faast F2B फाइनेंस प्लान
Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक्स शोरूम से 94,998 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है। लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा काम है तो आप ओकाया कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल 10,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक के द्वारा 89,159 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर लोन अप्रूव किया जाएगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 3 साल तक हर महीने 2,864 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।