Okaya Freedom: इंडियन मार्केट में वैसे तो काफी ज्यादा टू व्हीलर कंपनियां है लेकिन कुछ ऐसी कंपनियां है जो भारतीय मार्केट में नई आई है। लेकिन अब नई कंपनियां बड़ी-बड़ी दिक्कत कंपनियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रही है। ओकाया कंपनी ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकाया फ्रीडम को भारतीय मार्केट में काफी दिनों पहले ही लॉन्च कर दिया था। लेकिन इस स्कूटर की भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है लोग इसको काफी ज्यादा खरीद रहे हैं जिसके चलते कंपनी इसके फाइनेंस प्लान में काफी ज्यादा गिरावट की है अब आप इसको काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते हो तो चलिए जानते इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स और इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स।
Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर स्टार्ट करने के लिए इसमें उसे बटन और रिमोट स्टार्ट दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल ट्रिप मीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, फास्ट चार्जिंग सुविधा, कांबी ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज और मोटर
Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 250W की बीएलडीसी हब मोटर देखने को मिलेगी जो 1.44 Kwh की Swappable लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ मिलती है। ओकाया कंपनी ने इसकी बैटरी, मोटर और व्हीकल पर 3 साल की वारंटी दी है। ओकाया कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 75 किलोमीटर तक जा सकता है।
Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रिक्स
Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगाए गए हैं जबकि उसके पीछे वाली साइड पर मोनोस्कोपिक सस्पेंशन जोड़े गए हैं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके आगे वाली साइट और पीछे वाली साइड दोनों पर ही ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 74,899 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने इस पर फाइनेंस प्लान दिया है जिसके लिए आपको सबसे पहले 8,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है। उसके बाद बैंक आपको 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर 70,557 रुपए का लोन देगा। इस लोन को वापस चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,267 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी है। यह ईएमआई किस्त आपको 3 साल तक हर महीने जमा करते रहना होगा।