194 km/Hr टॉप स्पीड और 579 Km की रेंज वाली Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक अब मिल रही मात्र ₹5,915 की मंथली EMI पर

Ola Roadster Pro
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola Roadster Pro: ओला कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ अब कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक भी काफी मशहूर हो रही है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपनी नई Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। लेकिन अब कंपनी इस electric bike पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान पेश कर रही है। आपको बता दें कि यह ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 579 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। तो चलिए ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल विस्तार के साथ जानते हैं।

Ola Roadster Pro फीचर्स

ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की फीचर्स लिस्ट में आपको पुश बटन स्टार्ट, कॉल या एसएमएस अलर्ट, रोडसाइड अस्सिटेंस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लीकेशन, 10 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, क्लॉक, क्रूज कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल जैसे काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Ola Roadster Pro टॉप स्पीड और रेंज

ओला की इस नई दमदार मोटरसाइकिल में 52 kW की लिक्विड कूल्ड मोटर लगी हुई है जो 105 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस मोटर के साथ बाइक में 16 kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती है। इस electric bike में लगी बैटरी घर पर आसानी से चार्ज की जा सकती है। ओला की यह प्रोडक्ट प्रो इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 579 किलोमीटर की रेंज देती है जबकि आप इसे 194 km/Hr टॉप स्पीड से सड़कों पर दौड़ा सकते हो।

Ola Roadster Pro ब्रेकिंग सिस्टम

ओला कंपनी की इस पावरफुल ओला रोडस्टर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट साइड पर USD फोर्क सस्पेंशन जबकि पीछे वाली साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट देखने को मिलता है। वही बात करें अगर इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको डुएल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट साइड पर डबल डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।

Ola Roadster Pro
Ola Roadster Pro

Ola Roadster Pro फाइनेंस प्लान

Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक के एक्स शोरूम कीमत 2,49,999 रुपए रखी गई है। अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप बोला कि इस धांसू इलेक्ट्रिक बाइक को फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 22,000 रुपए का डाउन पेमेंट जमा करवाना होगा। इसके बाद बैंक आपको 6% ब्याज दर पर 1,94,418 रुपए का 36 महीने के लिए लोन जारी करेगा। इस लोन की भरपाई आपको हर महीने 5,915 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी होगी।

Also Read:- 3 साल की वारंटी, 150 km रेंज और डबल डिस्क ब्रेक वाली JHEV Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक अब घर लाएं केवल ₹19000 के डाउन पेमेंट पर

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!