डेली यूज के लिए बेस्ट है ये River Indie Electric Scooter, आज ही अपना बनाएं केवल ₹15000 डाउन पेमेंट पर, मिलेगी 120 Km की रेंज

River Indie Electric Scooter
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

River Indie Electric Scooter: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है। जिसके चलते टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में पेश कर रही है। अगर आप भी रोज-रोज पर टोल डलवाने से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद कर अपना बना सकते हैं क्योंकि इसमें काफी अच्छे फीचर्स और काफी अच्छी रेंज दी गई है। आपको बता दे कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की दूरी तय करता है। कंपनी देश पर काफी कम कीमत वाला फाइनेंस बना रखा है। तो चलिए जाते हैं इससे मिलने वाले फीचर्स और फाइनेंस प्लान की पूरी जानकारी।

River Indie Electric Scooter की कीमत और फाइनेंस प्लान

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारतीय मार्केट में कीमत 1.38 लाख रुपए एक्स शोरूम है। अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते हैं तो आपको ₹15000 का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद में 9.7% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए बैंक द्वारा आपको 1,32,462 रुपए का लोन दिया जाएगा। यह लोन चुकाने के लिए आपको हर महीने 4256 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।

River Indie Electric Scooter के फीचर्स

रीवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, 43 लीटर अंडर सीट स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग सुविधा, 6 इंच डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और एलईडी लाइट जैसे फीचर इस शानदार स्कूटी में मिलने वाले हैं।

River Indie Electric Scooter
River Indie Electric Scooter

River Indie Electric Scooter की बैटरी, मोटर और रेंज

River Indie Electric Scooter में 6.7 kW की IP67 रेटिंग वाली Mid Drive PMSM मोटर लगाई गई है, जो 26 Nm टॉर्क जनरेट करती हैं। इसके साथ इसमें 4 Kwh की वाटरप्रूफ IP65 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर इसको 120 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से दौड़ी जा सकता है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 Km/Hr की टॉप स्पीड देता है।

River Indie Electric Scooter के सस्पेंशन और ब्रिक्स

River Indie Electric Scooter मैं फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन हाइड्रोलिक डंपर के साथ मिलते हैं। इसके पीछे वाली साइड पर कॉइल स्प्रिंग ट्विन हाइड्रोलिक डंपर सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आगे और पीछे दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

Also Read:- अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस के भारतीय सड़कों पर दौड़ेगा Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र ₹1750 की ईएमआई किस्त पर उपलब्ध

Also Read:- 120 km की रेंज, 75 Km/Hr की टॉप स्पीड और 3 साल की व्हीकल वारंटी के साथ आज ही घर लाएं BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Also Read:- 8 साल की बैटरी वारंटी और 151 Km रेंज वाला Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर अब सिर्फ ₹11000 के डाउन पेमेंट पर घर लाएं

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!