रिमोट स्टार्ट, 170Km रेंज और 75 km/Hr टॉप स्पीड वाली PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक खरीदो सिर्फ 3,610 रुपए की ईएमआई किस्त पर

Whatsapp Group
Telegram channel

PURE EV EcoDryft: अगर आप सस्ती कीमत पर अच्छी रेंज देने वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास काफी अच्छा मौका है क्योंकि PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काफी अच्छा फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है, प्योर EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक को मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 170 किलोमीटर तक की रेंज देती है, इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3KW मोटर पावर दिया गया है, तो आईए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स और इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स।

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान

प्योर इवी EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 1.20 लाख रुपए से स्टार्ट हो जाती है और इसका टॉप वैरियंट मॉडल 1.30 लाख रुपए तक जाता है। अगर आप इसकी कीमत एक साथ नहीं कर सकते तो आप उसको फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो जिसके लिए आपको ₹13000 का डाउन पेमेंट करना है उसके बाद बाकी बच्चे पैसे चुकाने के लिए बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 1,12,374 रुपए का लोन 3 साल के लिए दिया जाता है इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम भी मिलेगा जिसमें आपको हर महीने 3,610 रुपए की ईएमआई किस्त हर महीने जमा करनी होगी।

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल ओडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, 17.78 CM LED डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इस मोटरसाइकिल में दिए गए हैं।

PURE EV EcoDryft
PURE EV EcoDryft

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर, बैटरी और रेंज

प्योर इवी EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3 kW की हब मोटर लगाई गई है जो 40 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती है, इस इलेक्ट्रिक बाइक में लिथियम आयन बैट्री पैक दिया गया है। प्योर इवी EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बार फुल चार्ज करने पर 171 किलोमीटर तक बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है, यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 5 सेकंड के अंदर 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ लेती है इसकी टॉप स्पीड 75 km/Hr है।

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स

PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक बाइक के फ्रंट साइड में टेलीस्कोपिक ड्यूल सस्पेंशन लगाए गए हैं, जब किसके रियर साइड में कॉयल्ड स्प्रिंग ड्यूल सस्पेंशन मिलते हैं, ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक जबकि इसके रियर साइड पर ड्रम ब्रेक मिल जाते हैं।

Also Read:- TVS का होगा खेल खत्म! अब यामाहा ला रही अपना 155cc पावरफुल इंजन वाला Yamaha NMax 155 स्कूटर, जानें कितनी होगी कीमत

Also Read:- अब बजट की टेंशन होगी खत्म, मात्र ₹8000 डाउन पेमेंट पर मिल रहा 100km की रेंज वाला Kinetic Green Zoom इलेक्ट्रिक स्कूटर

Also Read:- खरीदना है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर तो कुछ दिन और करें इंतजार, जल्द लॉन्च होगा 96 km/Hr की टॉप स्पीड वाला Gagoro Supersport इलेक्ट्रिक स्कूटर

Whatsapp Group
Telegram channel

Leave a Comment