Raptee.HV T30: आजकल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड बनी हुई है जिसके चलते हाल ही में Raptee मोटर्स ने इंडियन मार्केट में अपनी नई Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया है। अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री बढ़ाने के लिए इस पर काफी जबरदस्त फाइनेंस प्लान लेकर आई है जिसके तहत इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदना काफी आसान हो गया है। तो चलिए आपको इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स और फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल देते हैं।
Raptee.HV T30 बाइक में मिलने वाली रेंज
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 22 kW की पावरफुल IPMSM बेल्ट ड्राइव मोटर देखने को मिल जाएगी जो 70 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 5.4 kWh की लिथियम आयन बैटरी जोड़ी गई है। इस बैटरी पर कंपनी 8 साल या 80000 km की बैटरी वारंटी भी ऑफर कर रही है। Raptee मोटर्स की यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वही यह बाइक 135 km/Hr की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है।
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की फीचर्स लिस्ट
बात करें अगर नई Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इसकी फीचर्स लिस्ट में आपको ऑल एलइडी लाइटिंग सिस्टम, नेविगेशन, कॉल या एसएमएस अलर्ट, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रोडसाइड अस्सिटेंस, पैसेंजर फुट्रेस्ट, स्प्लिट सीट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल एप्लीकेशन, EBS, 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले, लो बैट्री इंडिकेटर, क्लॉक, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक में दमदार ब्रेकिंग सिस्टम
Raptee मोटर्स कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको आगे की साइड पर 37 mm के USD फोर्क सस्पेंशन और पीछे वाली साइड फ्री लोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएंगे। वही ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको डुएल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की फाइनेंस प्लान
Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए तय की गई है। लेकिन अगर आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है तो आप इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को केवल 25000 रुपए के डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। इसके बाद बाकी के बचे हुए 2,20,344 रुपए चुकाने के लिए आपको बैंक से 6% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए लोन दिया जाएगा। इसकी भरपाई आपको हर महीने 6,703 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी होगी।
Also Read:- बजाज ऑटो की नई Bajaj Pulsar N125 बाइक की कीमत फिर हुई डाउन, अब मात्र ₹3143 की मंथली EMI किस्त पर मिल रही