8 साल की बैट्री वारंटी, 200 Km रेंज और 20 मिनट में फुल चार्ज होने वाली Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raptee.HV T30: घरेलू बाजार में Raptee.HV कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Raptee.HV T30 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक को डिजाइन करने के लिए उस तकनीकी का उपयोग किया गया है, जिसका उपयोग दुनिया भर की इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए किया जाता है। Raptee.HV कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत काफी कम रखी है और फीचर काफी यूनिट दिए हैं। तो चलिए जानते हैं, इसकी फुल डीटेल्स।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

Raptee.HV कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को चार कलर ऑप्शन रेड, व्हाइट, ब्लैक और ग्रे के साथ लॉन्च किया है। ताकि ग्राहक अपने मनपसंद का कलर चुन सके। Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी स्टार्ट कर दी है। इस बाइक को बुकिंग करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर केवल 1000 रुपए में बुक कर सकते हैं। Raptee.HV कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी अगले साल से शुरू करेगी।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन और फीचर्स

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक देश की पहली ऐसी बाइक है जो यूनिवर्सल चार्जिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हुई है। यूनिवर्सल चार्जिंग सिस्टम इलेक्ट्रिक कारों में उपयोग किया जाता है। यह इलेक्ट्रिक बाइक ऑनबोर्ड चार्जर के साथ मिलती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक डिजाइन और लोक के मामले में एक स्पोर्ट्स बाइक जैसी दिखती है। इस बाइक का ज्यादातर हिस्सा कवर्ड किया गया है।

इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक में स्टाइलिश एलईडी हेडलाइट, टच स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है, जिसके अंदर बैटरी हेल्थ, बाइक की स्पीड, टाइम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टैंड, जीपीएस, नेवीगेशन आदि जानकारी देख सकते हैं। जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की मोटर, बैटरी और रेंज

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक में 240 W की 5.4 kWh वाली बैटरी दी गई है। इस बाइक में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 22kW की पिक पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यह नई बाइक सिर्फ 3.6 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Raptee.HV T30
Raptee.HV T30

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक चार्जिंग ऑप्शन

इस बाइक की खास बात यह है कि इसको आप घर पर ही चार्ज कर सकते हैं। यानी कि आप इसको घरेलू सॉकेट से कनेक्ट करके फुल चार्ज कर सकते हैं। Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बैटरी केवल 40 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज होने में सक्षम रहती है। अगर इसको फास्ट चार्ज से चार्ज किया जाए तो यह 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के आगे की तरफ 37 mm का अप-साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है, जबकि इसके पीछे वाली साइड पर मोनोशॉक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके फ्रंट साइड पर 320 mm का डिस्क ब्रेक मिल जाता है, जब किसके पीछे वाली साइड पर 230 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Also Read:-

Leave a Comment