20 मिनट में फुल चार्ज, 200Km रेंज और 8 साल की बैटरी वारंटी के साथ खरीदे मात्र ₹25000 डाउन पेमेंट पर Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Raptee.HV T30: इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Raptee.HV ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है जिसका नाम Raptee.HV T30 रखा गया है। अब कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी इस बाइक को इस समय मात्र 25000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। यह नई बाइक 200 km रेंज के साथ आती है। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक बाइक के फाइनेंस प्लान और फीचर्स की पूरी डिटेल जानते हैं।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

बात करें अगर इस स्टाइलिश बाइक के फीचर्स की तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, रोड साइड अस्सिटेंस, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, OTA, कॉल या एसएमएस अलर्ट, नेवीगेशन, पैसेंजर फुट्रेस्ट, क्लॉक, इंटरनेट कनेक्टिविटी, Raptee OS ऑपरेटिंग सिस्टम, मोबाइल एप्लीकेशन, EBS और 7 इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड और रेंज

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 22 kW की बेल्ट ड्राइव IPMSM मोटर लगी हुई है जो इस मोटर के साथ 5.4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया गया है। इसमें लगे बैटरी पैक पर कंपनी 8 साल या 80000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी भी दे रही है। इस न्यू इलेक्ट्रिक बाइक को सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर तक आसानी से चला सकते हैं। इसके अलावा इसमें 135 km/Hr की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन व ब्रेक्स

बात की जाए अगर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सस्पेंशन की तो इसमें आपको आगे वाली साइड पर 37 mm USD फोर्क सस्पेंशन जबकि पीछे वाली साइड प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा ब्रेकिंग सिस्टम की अगर हम बात करें तो इसमें डुएल चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं।

Raptee.HV T30
Raptee.HV T30

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान

Raptee.HV T30 इलेक्ट्रिक बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है। लेकिन इस समय यह इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 25000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदी जा सकती है। इसके बाद बैंक आपको 6% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 2,20,344 रुपए का लोन देती है। इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 6,703 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

Also Read:-

Leave a Comment