150 km रेंज और 80 km/Hr की टॉप स्पीड वाली Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक खरीदो ₹3788 की EMI किस्त पर

Revolt RV400 BRZ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Revolt RV400 BRZ: अगर आप रोज-रोज पेट्रोल डालने से परेशान हो चुके हैं, तो आप एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं, अगर आप एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आप Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं क्योंकि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बार चार्ज करने पर 150 किलोमीटर तक चल सकती है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दिया है, इस बाइक के मंथली EMI भी काफी कम है। तो आईए जानते हैं, इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन और इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स।

Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

रिवॉल्ट RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिस्प्ले, एलइडी टेललाइट, लो बैट्री इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।

Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी, मोटर और रेंज

Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3 kW की Mid ड्राइव मोटर सपोर्ट दिया गया है जिसके साथ 3.24 Kwh की लिथियम आयन बैटरी पैक जोड़ा गया है। कंपनी इसकी बैटरी और व्हीकल पर 5 साल या 75000 Km तक की वारंटी दे रही है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को एक बार फुल चार्ज कर लेते हो तो यह बाइक 150 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।

Revolt RV400 BRZ
Revolt RV400 BRZ

Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स

Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के सामने की तरफ अप्साइड डाउन फॉक्स सस्पेंशन जब किसके पीछे की तरफ मोनोशॉक एडजेस्टेबल सस्पेंशन लगाए गए हैं। अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं तो इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ ही हमें डिस्क ब्रेक देखने को मिलते हैं।

Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत और फाइनेंस प्लान

Revolt RV400 BRZ इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 1.25 लाख रखी गई है। लेकिन आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसको 13,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हो बाकी के बचे हुए पैसे चुकाने के लिए बैंक आपको 3 साल के लिए 1,17,920 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर देता है इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 3,788 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करते रहना होगा।

Also Read:- ₹3024 की ईएमआई किस्त पर आज ही खरीदें 125cc पावरफुल इंजन वाला Suzuki Avenis स्कूटर, देगा 55 kmpl का माइलेज

Also Read:- BGauss C12i EX इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा ₹23,322 का डिस्काउंट, एक बार चार्ज करने पर चलता है 135Km तक, घर बैठे ऐसे करें ऑर्डर

Also Read:- ओन्ली ₹10000 डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हो Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर को, 72 kmpl का है इसका माइलेज

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!