River Indie: अगर आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं लेकिन कीमत देकर घबरा जाते हैं। तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए हैं, जिसे आप केवल ₹15000 डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम River Indie है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर पावरफुल बैटरी पैक मिलता है जिसके जरिए यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर लेता है। तो चलिए आपको इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर के फाइनेंस प्लान और फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपए तय की गई है। लेकिन इस समय इस स्कूटर को कंपनी केवल ₹15000 डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका दे रही है। इसके बाद ग्राहक को 1,32,462 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन अप्रूव होगा। इस लोन की भरपाई करने के लिए ग्राहक को हर महीने 4256 की ईएमआई किस्त देनी होगी।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
रीवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 14 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर साइड पर प्रीलोड एडजेस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में CBS के साथ 240mm के फ्रंट और 200mm के रियर डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 165mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर और बैटरी
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6.7kW की मिड माउंटेड मोटर लगी हुई है जो बेल्ट ड्राइव से जुड़ी हुई है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 26Nm का पिक टॉर्क उत्पन्न करती है। इस इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कंपनी 4kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक देती है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकता है। यह बैटरी पैक केवल 5 घंटे में 0 से 80% चार्ज हो जाता है। रीवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम रहता है।
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को ट्विन एलइडी हैडलाइट्स, एलइडी टेललाइट, एलईडी इंडिकेटर, लाइट सेंसेटिव एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेंडलबार में एडिशनल यूएसबी पोर्ट, 43 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, 12 लीटर लोकेवल ग्लोवबॉक्स, रेज्ड क्लिप ओन हेंडलबार और हजार्ड लाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े:-