Samsung Galaxy Tab A9+: 8GB रैम और 7040mAh की बैटरी वाला टैबलेट अब खरीदो 12,355 रुपए की छूट पर

Samsung Galaxy Tab A9+
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy Tab A9+: सैमसंग कंपनी मोबाइल के साथ साथ काफी अच्छा टैबलेट भी मार्केट में पेश करती रहती है, अगर आप भी एक सैमसंग यूजर है और आप एक सैमसंग का 5G टैबलेट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अमेजॉन Samsung Galaxy Tab A9+ टैबलेट पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रहा है, इसके अलावा इस 5G टैबलेट पर एक्सचेंज ऑफर EMI ऑफर भी मिल जाता है, जिससे ये टैबलेट काफी कम कीमत का हो जाता है। तो चली जान लेते हैं इस टैबलेट के डिस्काउंट ऑफर के बारे में।

Samsung Galaxy Tab A9+ Discount Offers

सैमसंग गैलेक्सी टैब A9 प्लस टैबलेट को किसी दुकानदार या शोरूम से खरीदने पर 33,000 रुपए में दिया जाता है, लेकिन अमेजॉन इसी टैबलेट को 37% डिस्काउंट के साथ 20,645 रुपए में देता है।

Samsung Galaxy Tab A9+ EMI And Exchange Offers

अगर आप इस सैमसंग टैबलेट को खरीदने हैं लेकिन आपका बजट इतना नहीं है, तो आप इसको एमी प्लान के थ्रू खरीद सकते हैं बस आपको 1001 रुपए की नो कॉस्ट EMI हर महीने जमा करनी होगी। अगर आपके पास पहले से ही कोई टैबलेट है तो आप उसको जमा करवा सकते हैं और इसके बदले अमेजॉन आपको 19,600 रुपए की छूट देगा लेकिन आपका पुराना टेबलेट किस कंडीशन और किस ब्रांड का है यह देखने के बाद उसकी कीमत डिसाइड की जाएगी।

Samsung Galaxy Tab A9+
Samsung Galaxy Tab A9+

Samsung Galaxy Tab A9+ Specification

Display: अगर इस टैबलेट के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 11.0 इंच की TFT मल्टी टच स्क्रीन मिलती है जो 1200×1920 पिक्सल के साथ 206 PPI पिक्सल डेंसिटी और 81.17% स्क्रीन टू बॉडी रेशों मिलता है।

Processor: प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।

Ram And Storage: सैमसंग के इसकी माहिती टैबलेट में 8GB रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Primary Camera: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें 2448×3264 पिक्सल इमेज रेजोल्यूशन दिया गया है।

Front Camera: सामने की तरफ भी इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 1080×1920 पिक्सल मिलता है।

Battery: अगर इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 7040 mAh की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है जो काफी देर तक चलने में सक्षम रहने वाली है।

यह भी पढ़े:-

57% डिस्काउंट पर खरीदें Honor Pad X8 टैबलेट, जाने फीचर से लेकर डिस्काउंट ऑफर

नाचने लग जाएंगे OnePlus यूजर्स, 8000 रुपए नीचे गिर गई OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन की कीमत

TVS iQube: 150 किलोमीटर की रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिल रहा सिर्फ ₹2966 की मंथली EMI पर

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!