Skoda Kushaq Onyx AT: दिग्गज का निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने मार्केट के अंदर अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कोडा कुशाक का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम Skoda Kushaq Onyx AT रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने 2023 में Skoda Kushaq के न्यु वेरिएंट Onyx को लॉन्च किया था। लॉन्च हुआ नया वेरिएंट स्कोडा कुशाक का सबसे अफॉर्डेबल ऑटोमेटिक वेरिएंट है। इस एसयूवी में कई बदलाव देखने को मिले हैं तो चलिए इसकी पूरी डिटेल विस्तार से जानते हैं।
Skoda Kushaq Onyx AT एसयूवी की कीमत
मार्केट में लॉन्च हुई नई Skoda Kushaq Onyx AT एसयूवी स्कोडा कुशाक लाइनअप की सबसे किफायती ऑटोमेटिक वेरिएंट में से एक है। इस एसयूवी की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपए रखी गई है।
Skoda Kushaq Onyx AT एसयूवी का पावरट्रेन
आपको बता दें कि इस नई एसयूवी के पावर ट्रेन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इस एसयूवी में 1.0 लीटर का TSI पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115 bhp की मैक्सिमम पावर और 178 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है। इस एसयूवी के इंजन के साथ आपको 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।
Skoda Kushaq Onyx AT एसयूवी के फीचर्स
बात की जाए अगर नए स्कोडा कुशाक ओनिक्स एटी एसयूवी के फीचर्स की तो इसमें स्टेटिक कॉर्निंग फंक्शन, हाई एंड एंबीशन वेरिएंट वाला क्रिस्टलाइन एलइडी हेडलैंप, रियर वाइपर और डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील लैदर रैप्ड, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ओनिक्स थीम वाले कुशन, क्रोम स्क्रॉलर, स्क्रफ प्लेट्स पर ओनिक्स बेज और टेक्सटाइल फ्लोर मेट भी देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें बी पिलर्स पर ओनिक्स बैज के साथ टेक्टन व्हील कवर भी मिलता है।
यह भी पढ़े:-
Vivo V40 5G स्मार्टफोन 50MP सेल्फी कैमरे के साथ जल्द होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स आए सामने
Hero Splendor Plus XTEC 2.0 बाइक भारत में हुई लॉन्च, कीमत 82,911 रुपए से शुरू