Suzuki Access 125: अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सा स्कूटर खरीदें तो आप सुजुकी कंपनी का Suzuki Access 125 स्कूटर खरीद सकते हैं। क्योंकि यह स्कूटर इन दोनों मार्केट में काफी पॉपुलर हो रहा है। इस पर कंपनी काफी सस्ता ईएमआई प्लान पेश कर रही है जिसके तहत हर किसी के लिए यह स्कूटर खरीदना आसान हो गया है। तो चलिए इस सुजुकी स्कूटर के EMI प्लान और इसमें मिलने वाले फीचर्स की डिटेल जानते हैं।
Suzuki Access 125 स्कूटर के फीचर्स
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर की फीचर्स लिस्ट में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग ऑडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, इको ड्राइव इल्यूमिनेशन, फ्रंट एंड रैक फॉर स्टोरेज, वन पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, लॉन्ग सीट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, फ्रंट एंड रियर कैरी हुक, 21.8 L अंडर सीट स्टोरेज, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, इंजन किल स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।
Suzuki Access 125 स्कूटर का ट्रांसमिशन और इंजन
सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के अंदर 124 cc का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन फिट किया गया है जो 5500 आरपीएम पर 10 Nm का अधिकतम टॉर्क और 6750 आरपीएम पर 8.7 Ps की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। सुजुकी का यह स्कूटर किक एंड सेल्फ स्टार्ट दोनों फीचर के साथ आता है। इसके अलावा बात करें अगर इसके माइलेज की तो सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर का माइलेज 45 kmpl का रहता है।
Suzuki Access 125 स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
सुजुकी कंपनी के इस शानदार स्कूटर में पीछे वाली साइड पर स्विंग आर्म सस्पेंशन और आगे वाली साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है। वहीं अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो सुजुकी के इस स्कूटर में आगे और पीछे दोनों साइड पर आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।
Suzuki Access 125 स्कूटर की कीमत और ईएमआई प्लान
Suzuki Access 125 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 77,999 रुपए है जबकि टॉप वैरियंट की कीमत 90,862 रुपए रखी गई है। अगर आपका बजट इतना नहीं बन पा रहा तो आप इस सुजुकी स्कूटर को सिर्फ 9000 रुपए के सस्ते डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसके बाद बैंक से आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 80,488 रुपए का लोन जारी किया जाएगा। जिसकी भरपाई करने के लिए आपको हर महीने 2,586 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी।
Also Read:-
- Hero Festival Offers: हीरो कंपनी इस फेस्टिवल सीजन Hero Super Splendor XTEC बाइक पर दे रही ₹10500 का डिस्काउंट
- इस फेस्टिवल सीजन घर ला सकते हैं मात्र ₹1287 की मंथली EMI पर Avon E Scoot 504 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने पूरा EMI प्लान
- बजट रखें तैयार! 250 km रेंज के साथ इंडियन मार्केट में हुकूमत जमाने आ रहा Hero Splendor का इलेक्ट्रिक अवतार, लुक भी होगा जबरदस्त