Suzuki Access 125: सुजुकी कंपनी इंडियन मार्केट में एक से बढ़कर एक स्कूटर पेश करते रहती है। अगर आप एक सुजुकी यूजर है और अपने लिए एक नया स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो आप Suzuki Access 125 स्कूटर को 9,000 रुपए डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं। सुजुकी कंपनी का यह स्कूटर 125 सीसी पावरफुल इंजन के साथ आता है इसके अलावा इसमें औरों के मुकाबले काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं तो चलिए जानते हैं इसके फाइनेंस प्लान और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में।
Suzuki Access 125 स्कूटर का इंजन और ट्रांसमिशन
सुजुकी कंपनी की स्कूटर में 124 सीसी का 4 स्ट्रोक 1 सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन दिया गया है जो 5500 आरपीएम पर 10 Nm की टॉर्क जनरेट करता है और 6750 आरपीएम पर 8.7 PS की पावर जेनरेट करता है। Suzuki Access 125 स्कूटर 45 kmpl का माइलेज देता है।
Suzuki Access 125 स्कूटर के फीचर्स
Suzuki Access 125 स्कूटर के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, करी हुक, 21.8 L अंडरसीट स्टोरेज, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इसमें मिल जाते हैं।
Suzuki Access 125 स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रिक्स
Suzuki Access 125 स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगाए गए हैं जबकि इसके रियर साइड पर स्विंग आर्म सस्पेंशन लगाए गए हैं। अगर इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक मिल जाते हैं।
Suzuki Access 125 स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
सुजुकी Access 125 स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80,263 रुपए से 90,862 रुपए तक जाती है। लेकिन आपका बजट बहुत ही काम है, तो आप इसको 9,000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपना बना सकते हैं, बाकी के बचे हुए पैसे चुकाने के लिए आपको बैंक की तरफ से 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर 82,954 रुपए का लोन दिया जाता है, यह लोन चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम मिलेगा, इन 3 सालों में आपको हर महीने 2,665 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।