Triumph Speed 400 रोडस्टर स्टाइल बाइक को खरीदना हुआ काफी आसान, अब मात्र ₹7788 की मंथली EMI पर लाएं घर

Triumph Speed 400
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Triumph Speed 400: अगर आप एक पावरफुल इंजन वाली रोडस्टर स्टाइल मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ट्रायंफ स्पीड 400 एक बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि यह मोटरसाइकिल 400 cc के पावरफुल इंजन के साथ आती है और इसकी स्टाइल भी काफी लाजवाब है। इसके अलावा इस समय कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर रही है। तो चलिए आपको ट्रायंफ कंपनी की बाइक के फाइनेंस प्लान के बारे में बताते हैं।

Triumph Speed 400 के इंजन

Triumph Speed 400 बाइक में 398.15 cc का लिक्विड कूल्ड 4 वॉल्व सिंगल सिलेंडर DOHC इंजन लगा हुआ है जो 6500 आरपीएम पर 37.5 Nm का अधिकतम टॉर्क और 8000 आरपीएम पर 40 Ps की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस रोडस्टर स्टाइल मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है।

Triumph Speed 400 के फीचर्स

ट्रायंफ कंपनी की इस क्रूजर बाइक में मिलने वाले फीचर्स की अगर हम बात करें तो इसमें आपको एलईडी हेडलाइट, एलसीडी डिस्पले, एनालॉग स्पीडोमीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलइडी टेल लाइट, सेल्फ स्टार्ट और 13 लीटर फ्यूल कैपेसिटी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Triumph Speed 400 के ब्रेक्स

ट्रायंफ स्पीड 400 क्रूजर बाइक के आगे की साइड पर 130 mm व्हील ट्रैवल के साथ 43 mm का अपसाइड डाउन बिग पिस्टन फोर्क सस्पेंशन लगा हुआ है। जबकि इसके पीछे वाली साइड पर 120 mm व्हील ट्रैवल के साथ एक्सटर्नल रिजर्वॉयर और प्रीलोड एडजेस्टेबल गैस मोनो शौक सस्पेंशन देखने को मिलता है। इसके अलावा इस क्रूजर बाइक में डुएल चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

Triumph Speed 400
Triumph Speed 400

Triumph Speed 400 का फाइनेंस प्लान

Triumph Speed 400 क्रूजर बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं बन रहा है तो आप ट्रायंफ कंपनी की इस बाइक को सिर्फ 29000 रुपए का डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते हैं। इसके बाद आपको बैंक की तरफ से 6% ब्याज दर पर 2,56,010 रुपए का 36 महीने के लिए लोन अप्रूवल होगा। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 7,788 रुपए ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

Also Read:- सस्ती कीमत पर घर ले आए Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर, हर महीने जमा करनी होगी ₹2438 की EMI किस्त

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!