नए अवतार के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Triumph Speed 400 बाइक, जाने पहले के मुकाबले कितनी होगी दमदार

triumph speed 400
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Triumph Speed 400 Launched: ट्राइंफ कंपनी ने अपनी नई बाइक Triumph Speed 400 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह पहले वाली मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन है। कंपनी ने इसमें काफी कुछ बदलाव के साथ लॉन्च किया है। इस अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने न्यू एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर दिया है। लेकिन इसके मेकैनिज्म और परफॉर्मेंस में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। ट्राइंफ कंपनी ने इस बाइक को काफी कम कीमत के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है तो चलिए जानते हैं इसके फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में।

Triumph Speed 400 बाइक के फीचर्स

Triumph Speed 400 मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने फ्रंट साइड पर नए एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर दिए हैं। इसके साथ इसमें एलईडी लाइटिंग, मल्टी इनफॉरमेशन डिजिटल डिस्पले, ईम्मोबिलाइजर और राइट बाई वायर थ्रोटल जैसे फीचर्स इसके अंदर देखने को मिलने वाले हैं।

Triumph Speed 400 बाइक का इंजन और परफॉर्मेंस

Triumph Speed 400 मोटरसाइकिल में 398 सीसी का 4 वाल्व, लिक्विड कुल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है। जो 39 bhp की पावर 8000 आरपीएम पर जनरेट करता है जबकि 37.5 Nm का टॉर्क 6500 आरपीएम पर जनरेट करता है। इसके इंजन के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन लगाए गए हैं।

triumph speed 400
triumph speed 400

Triumph Speed 400 बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स

ट्राइंफ Speed 400 मोटरसाइकिल के आगे की तरफ 43 mm के USD फोर्क सस्पेंशन लगाए गए हैं जबकि इसके पीछे की तरफ प्री लोड एडजस्टमेंट मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए गए हैं। इस न्यू बाइक में एडजेस्टेबल ब्रेक और क्लच लीवर मिल जाता है।

Triumph Speed 400 बाइक की कीमत

ट्राइंफ Speed 400 मोटरसाइकिल को 2.4 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। यह नई बाइक चार नए कलर के साथ लॉन्च हुई है जिसमें व्हाइट, रेसिंग येलो, फैंटम ब्लैक और पर्ल मैटेलिक व्हाइट कलर शामिल किए गए हैं।

Also Read:- पैसे रखे तैयार! मार्केट में धूम मचाने आ रहा Honda Activa का इलेक्ट्रिक अवतार, 150 km रेंज के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Also Read:- मात्र ₹15000 डाउन पेमेंट पर घर लाएं 150 Km रेंज और डबल डिस्क ब्रेक वाली JHEV Delta E5 इलेक्ट्रिक बाइक

Also Read:- देश का सबसे लोकप्रिय Honda Activa 6G स्कूटर अब मिल रहा सिर्फ ₹2538 की ईएमआई पर, साथ में जबरदस्त कैशबैक डिस्काउंट भी

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!