TVS Jupiter: टीवीएस कंपनी ने हाल ही में अपना नया TVS Jupiter स्कूटर को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है, टीवीएस कंपनी का यह स्कूटर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, और लोग इसको काफी ज्यादा खरीद रहे हैं, जिसके चलते टीवीएस कंपनी ने इस पर 7555 रुपए से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया है, टीवीएस कंपनी ने इस स्कूटर पर काफी कम डाउन पेमेंट रखा है जिससे कि इसको एक कम बजट वाला व्यक्ति भी बढ़िया आसानी से खरीद सकता है तो चलिए जानते हैं, इस पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में।
TVS Jupiter स्कूटर के फीचर्स
टीवीएस कंपनी के इस नए स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, शूटर लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल टेकोमीटर, कैरी हुक, डिजिटल स्पीडोमीटर, 33 L अंडरसीट स्टोरेज, सीट ओपन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग, पास स्विच, इंजन किल स्विच, डिस्प्ले, एलइडी टेललाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और एलईडी हेडलाइट जैसे फीचर्स देखने को इस टीवीएस स्कूटर मिल जाते हैं।
TVS Jupiter स्कूटर का इंजन और ट्रांसमिशन
TVS Jupiter स्कूटर में 113.3 CC का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन एयर कोल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन दिया गया है, जो 6500 आरपीएम पर 8.02 PS की पावर जेनरेट करने में सक्षम है जबकि यह 5000 आरपीएम पर 9.8 Nm का टॉर्क जनरल करने में सक्षम है। इसके इंजन के साथ सीबीटी गियरबॉक्स लगाया गया है। इस स्कूटी की टॉप स्पीड 82 kmph हैं।
![TVS Jupiter](https://srk18.in/wp-content/uploads/2024/09/TVS-Jupiter.jpg)
TVS Jupiter स्कूटी के सस्पेंशन और ब्रेक्स
टीवीएस कंपनी के इस नए स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन जबकि इसके रियर साइड पर ट्विन ट्यूब एमूलेशन टाइप शोक अब्जॉर्बर सस्पेंशन लगाए गए हैं। अगर इस टीवीएस कंपनी के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करते हैं तो इसके फ्रंट और रियर दोनों साइड पर ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएगा।
TVS Jupiter स्कूटर की कीमत और डिस्काउंट ऑफर्स
टीवीएस जूपिटर स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 75,300 रुपए से शुरू होकर 88,150 रुपए तक जाती है। टीवीएस कंपनी ने इस पर डिस्काउंट ऑफर्स रखा है। अगर आप इसको खरीदते हो तो टीवीएस कंपनी आपको इस स्कूटर पर 7555 रुपए से भी ज्यादा का डिस्काउंट देगी। टीवीएस कंपनी के स्कूटर पर आप 30 सितंबर तक ऑफर का लाभ उठा सकते हो। इस ऑफर की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर रिटेलर से संपर्क करें।