TVS Radeon: अगर आप एक कम कीमत के अंदर अच्छे फीचर्स वाली बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए काफी अच्छा होने वाला है क्योंकि टीवीएस कंपनी अपने TVS Radeon मोटरसाइकिल पर काफी अच्छा ऑफर दे रही है। इसके अलावा इस पर आपको काफी कम कीमत के साथ फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है। टीवीएस कंपनी की बाइक काफी अच्छे फीचर्स के साथ आती है। टीवीएस कंपनी की इस बाइक में 109.7 सीसी का पावरफुल इंजन लगा हुआ है। तो चलिए जानते हैं इस बाइक के फाइनेंस प्लान और फीचर्स के बारे में।
TVS Radeon मोटरसाइकिल की कीमत और फाइनेंस प्लान
टीवीएस रेडियन मोटरसाइकिल की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 62,630 रुपए से चालू होती है और 80,944 रुपए तक जाती है। अगर आपने इस बाइक को लेने का प्लान कर रखा है। लेकिन इतना बजट आपके पास नहीं है। तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर भी खरीद सकते हो। जिसके लिए आपको सबसे पहले 7,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए 66,518 रुपए का लोन अप्रूव करता है। इस लोन को चुकाने के लिए 3 साल का टाइम दिया जाता है, इन 3 साल में आपको हर महीने 2,137 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करती रहना होगा।
TVS Radeon मोटरसाइकिल का इंजन और ट्रांसमिशन
टीवीएस Radeon मोटरसाइकिल में 109.7 CC का 4 स्ट्रोक ड्यूरालाइफ इंजन देखने को मिलता है। जोकि 8.19 Ps की पावर जेनरेट कर सकता है और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 4 स्पीड कांस्टेंट मेश गियरबॉक्स लगाया गया है।
TVS Radeon मोटरसाइकिल के फीचर्स
टीवीएस कंपनी की इस बाइक की फीचर्स की बात की जाए तो इसमें लो फ्यूल इंडिकेशन, रियल टाइम माइलेज डिस्प्ले, यूएसबी चार्जर, पिलियन ग्रेव रेल, 18 इंच के बड़े व्हील्स और डीआरएल्स के साथ क्रोम बेसिल हेडलैंप जैसे फीचर्स इस बाइक में दिए गए हैं।
TVS Radeon मोटरसाइकिल के सस्पेंशन और ब्रेक्स
TVS Radeon बाइक के अंदर फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक आइल डेम्प शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगाए गए हैं, जबकि इसके पीछे की तरफ पांच स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके सामने की तरफ 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक एस देखने को मिलते हैं जबकि इसके पीछे की तरफ 110 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़े:-