74 Kmpl का तगड़ा माइलेज देने वाली TVS Radeon मोटरसाइकिल को इस दिवाली घर लें आएं मात्र ₹7000 के डाउन पेमेंट पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TVS Radeon: आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक पावरफुल मोटरसाइकिल मौजूद है लेकिन अगर आप कम कीमत में एक बेहतर माइलेज देने वाली मोटरसाइकिल ढूंढ रहे हैं तो आप TVS Radeon मोटरसाइकिल को खरीद सकते हैं क्योंकि इस मोटरसाइकिल की कीमत भी कम है और यह मोटरसाइकिल 73.68 Kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसके अलावा इस टीवीएस मोटरसाइकिल को आप फाइनेंस प्लान के जरिए और भी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए इस टीवीएस मोटरसाइकिल के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।

TVS Radeon मोटरसाइकिल के फीचर्स

टीवीएस Radeon मोटरसाइकिल के फीचर्स की अगर हम बात करें तो इसमें आपको एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कैरी हुक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग टेकोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, हैलोजन हेडलाइट, डीआरएलएस, एनालॉग ओडोमीटर, बल्ब टेल लाइट, एनालॉग ट्रिप मीटर, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप और पास स्विच जैसे अनेक फीचर्स देखने को मिलते हैं।

TVS Radeon मोटरसाइकिल का इंजन परफॉर्मेंस

टीवीएस कंपनी की इस दमदार मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसके अंदर आपको 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्शन एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन मिल जाता है जो 8.7 Nm का अधिकतम टॉर्क और 8.19 Ps की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस मोटरसाइकिल के इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प लगा हुआ है। इसके अलावा टीवीएस की यह बाइक 68.6 Kmpl का हाईवे माइलेज और 73.68 Kmpl का सिटी माइलेज देने में सक्षम है।

TVS Radeon मोटरसाइकिल की ब्रेकिंग सिस्टम

टीवीएस रेडियोन मोटरसाइकिल में सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। वही सस्पेंशन के लिए इस टीवीएस बाइक में आपको फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक ऑइल डैंप्ड और पीछे वाली साइड पर 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर आर्म सस्पेंशन लगे हुए मिल जाते हैं।

TVS Radeon
TVS Radeon

TVS Radeon मोटरसाइकिल की कीमत और फाइनेंस प्लान

TVS Radeon मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 59,880 रुपए रखी गई है लेकिन अगर आप इसका टॉप वैरियंट खरीदने हैं तो आपको 81,394 रुपए का पड़ता है। अगर आपके पास एक साथ इतने पैसे उपलब्ध नहीं है तो आप टीवीएस की इस बाइक को फाइनेंस प्लान के तहत सिर्फ 7000 रुपए डाउन पेमेंट देकर अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद बाकी के 58,178 रुपए का आपको बैंक से 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए लोन मिलेगा। जिसकी भरपाई आपको हर महीने 1,869 रुपए की ईएमआई किस्त देकर करनी होगी।

Also Read:- यामाहा कंपनी के ग्राहकों के लिए जबरदस्त मौका! 72 kmpl माइलेज वाला Yamaha RayZR 125 स्कूटर अब सिर्फ ₹10000 डाउन पेमेंट पर

Leave a Comment