TVS Raider iGO: भारतीय बाजार की पॉपुलर टू व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स इंजन मार्केट में अपने एक और बाइक लॉन्च कर दी है जिसका नाम TVS Raider iGO रखा गया है। इस बाइक में काफी जबरदस्त फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है इसके अलावा इसका माइलेज भी काफी तगड़ा है। तो चलिए आपको नई टीवीएस रेडर iGo बाइक के सभी फीचर्स और कीमत की पूरी डिटेल बताते हैं।
TVS Raider iGO बाइक के फीचर्स
TVS Raider iGO बाइक के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडरसिटी स्टोरेज, डिजिटल ट्रिपमीटर, एलईडी हेडलाइट, लो बैट्री इंडिकेटर, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, डिस्प्ले, एलइडी टेललाइट, डिजिटल फ्यूल गेज, इंजन किल स्विच और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसे फीचर्स के साथ मार्केट में लांच हुई है।
TVS Raider iGO बाइक का इंजन और ट्रांसमिशन
टीवीएस कंपनी ने इस नई वाली मोटरसाइकिल में 124.8 CC का एयर एंड ऑयल कोल्ड सिंगल सिलेंडर SI इंजन का सपोर्ट दिया है, जो 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का टॉर्क उत्पन्न कर देता है और 7500 आरपीएम पर 11.38 PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर देता है। इसके इंजन के साथ कंपनी ने पांच स्पीड गियर बॉक्स दिए हैं। टीवीएस कंपनी ने इस बाइक में 71.94 Kmpl का माइलेज दिया है।
TVS Raider iGO बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स
TVS Raider iGO मोटरसाइकिल के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगाए गए हैं जबकि इसके पीछे वाली साइड पर मोनोशॉक, 5 स्टेप adj, गैस चार्जड सस्पेंशन लगाए गए हैं। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके पीछे और आगे की साइडों पर ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं।
TVS Raider iGO बाइक की कीमत
टीवीएस कंपनी ने अपनी नई TVS Raider iGO बाइक को लॉन्च कर दिया है। टीवीएस कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 98,389 रुपए रखी है।