Vegh S60: पेट्रोल के बढ़ते हुए दामों को देखते हुए टू व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लेकर आ रही है। इसी बीच नई कंपनी Vegh ने कुछ महीना पहले ही अपना न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर Vegh S60 को मार्केट में उतारा था। लेकिन कंपनी अब इस पर काफी अच्छा फाइनेंस प्लान दे रही है जिसके अंतर्गत आप इसको बड़ी आसान किस्तों में खरीद कर अपना बना सकते हैं। अगर आप ऐसे ही किसी कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो आपके लिए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी अच्छा साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में।
Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान
वेग S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 99,000 हजार रुपए से स्टार्ट होकर 1.20 लाख रुपए तक जाती है। अगर आपका बजट इतना नहीं है, तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। बस आपको 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है, इसके बाद बैंक आपको 3 साल के लिए 9.7% ब्याज दर पर 93,233 रुपए का लोन देता है, इस लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल का टाइम मिलता है। इन 3 साल में आपको हर महीने 2,995 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवा कर इस लोन को पूरा करना है।
Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट वाली साइड टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे वाली साइड डैंपर कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन मिलता है। बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों साइड ड्रम ब्रेक का सपोर्ट मिल जाता है। इसके अलावा इस टू व्हीलर में अच्छी राइडिंग के लिए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं।
Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर, बैटरी पैक और रेंज
वेग S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 के लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ 2.5kWh की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक हब मोटर मिल जाती है यह इलेक्ट्रिक मोटर iP67 रेटेड है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक मोड में 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 118 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। वेग S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 1 साल की मोटर वारंटी और 3 साल की बैट्री वारंटी मिलती है।
Vegh S60 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
बात करें अगर इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की तो इस स्कूटर में लॉ बैटरी अलर्ट, एलइडी टेल लाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, बल्ब हेडलाइट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रोडसाइड अस्सिटेंस, पैसेंजर फुटरेस्ट, केरी हुक और EBS जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
यह भी पढ़े:-