Warivo CRX Electric Scooter: वारिवी कंपनी ने हाल ही में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Warivo CRX को भारतीय मार्केट में पेश किया था। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और लोग इसको काफी ज्यादा खरीद रहे हैं। लेकिन इस फेस्टिवल सीजन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान पेश किया है। जिससे आप इस स्कूटर को काफी कम कीमत पर खरीद कर अपना बना सकते हो। आईए जानते इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स के बारे में।
Warivo CRX Electric Scooter के फीचर्स
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलइडी टेललाइट, डिजिटल ट्रिपमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, डिजिटल ओडोमीटर, 42 लीटर अंडरस्टैंड स्टोरेज, पास स्विच, डिस्प्ले, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और लो बैट्री इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Warivo CRX Electric Scooter की बैटरी, मोटर और रेंज
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 1.5 Kw की बीएलडीसी हब मोटर लगाई गई है, जिसको लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ जोड़ा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड कंपनी ने 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रखी है।
Warivo CRX Electric Scooter के सस्पेंशन और ब्रेक्स
Warivo CRX Electric Scooter के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोप पिक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है जबकि इसके पीछे वाली साइट पर डबल शॉक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसके आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

Warivo CRX Electric Scooter की कीमत और फाइनेंस प्लान
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 80 हजार रुपए रखी गई है। अगर आपका बजट इससे भी काम है तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो जिसके लिए आपको 8000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है इसके बाद बचे हुए पैसे देने के लिए बैंक आपको 75,866 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए देगा इस लोन को चुकाने के लिए आपको 2,437 रुपए की मंथली ईएमआई किस्त देनी होगी।
Also Read:-
- इस धनतेरस BGauss कंपनी के RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत हुई काफी कम, अब सिर्फ ₹11000 डाउन पेमेंट पर होगा आपका
- अच्छा भी और सस्ता भी! सिर्फ ₹3112 की EMI पर खरीद सकते हैं 100 Km रेंज देने वाला TVS कंपनी का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर
- होंडा एक्टिवा 7G स्कूटर की लॉन्चिंग से पहले ही Honda Activa 6G स्कूटर की कीमत हुई काफी कम, अब सिर्फ ₹2573 की EMI पर उपलब्ध