Warivo CRX Electric Scooter: भारतीय मार्केट में बढ़ती हुई इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए कुछ दिनों पहले ही Warivo कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Warivo CRX को पेश किया था यह इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम कीमत के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने इस में काफी यूनीक फीचर्स दिए हैं और इसकी रेंज भी काफी जबरदस्त है।
अगर आप इस समय कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ले रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छा मौका है क्योंकि आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी कम कीमत के साथ खरीद सकते हो साथ इस पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान भी दिया गया है तो आईए जानते इसके फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल्स और इसके फीचर्स की पूरी जानकारी।
Warivo CRX Electric Scooter की मोटर, बैटरी और रेंज
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.5 kW की बीएलडीसी हब मोटर लगाई गई है, इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.3 kWh की ब्लास्ट प्रूफ एडवांस्ड फायर प्रूफ और वाटरप्रूफ बैटरी लगाई गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं। Warivo CRX Electric Scooter स्कूटर की टॉप स्पीड 55 Km/Hr रखी गई है।
Warivo CRX Electric Scooter के फीचर्स
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 42 लीटर अंडरसिट स्टोरेज, डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैट्री इंडिकेटर और एलइडी टेललाइट जैसे फीचर्स इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाते हैं।
Warivo CRX Electric Scooter सस्पेंशन और ब्रिक्स
Warivo CRX Electric Scooter के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगाए गए हैं और इसके पीछे वाली साइड पर ड्यूल शॉक सस्पेंशन जोड़े गए हैं। इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड और बैक साइड दोनों ही तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाएंगे।
Warivo CRX Electric Scooter की कीमत और फाइनेंस प्लान
Warivo CRX इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79,999 रुपए रखी गई है। Warivo कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइनेंस प्लान पर भी खरीदा जा सकता है जिसके लिए आपको 8,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना है इसके बाद बचे हुए पैसे चुकाने के लिए आपको 75,866 रुपए का लोन बैंक की तरफ से 36 महीने के लिए 9.7% ब्याज दर पर दिया जाएगा इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,437 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करनी होगी।