41,999 रुपए का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर तय करेगा 100km का सफर
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर दिल्ली में ₹41,999 की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।
लेकिन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिर्फ ₹4000 डाउन पेमेंट देकर भी अपने घर लेकर आ सकते हैं।
जिसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए ₹37,999 का लोन अप्रूव करेगा।
यह लोन चुकाने के लिए आपको ₹1,221 की हर महीने ईएमआई किस्त देनी होगी।
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.2kW की इलेक्ट्रिक बीएलडीसी हब मोटर मिलती है।
इस मोटर के साथ 48-60V लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ होता है।
इस बैटरी पैक की मदद से यह स्कूटर 60kmph की टॉप स्पीड और 100km की रेंज देने में सक्षम रहता है।
Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने में सिर्फ 5 घंटे का समय लगता है।
Full Details