165 km रेंज वाले Hero के सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को अब खरीदें मात्र ₹11000 में

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ₹1.03 लाख से ₹1.30 लाख तक है।

अगर आपका बजट कम है तो आप Hero के इस स्कूटर को सिर्फ ₹11000 डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हो। 

इसके बाद बैंक आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए ₹96,806 का लोन अप्रूव करता है।

इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने ₹3,110 की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 6 kW की PMSM हब मोटर लगी हुई है। 

यह मोटर 3.9 kW की कंटीन्यूअस पावर और 25 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहती है।

इसमें लगी मोटर के साथ कंपनी 3.4 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक जोड़ती है।

Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 165 km तक चलाया जा सकता है।

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम है।