भारतीय सड़कों पर राज करने आ रहा Honda का सबसे फुर्तीला स्कूटर, मिलेगा 80 Kmpl का माइलेज
Honda Forza 350 अपकमिंग स्कूटर में 329.6cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर 4 वाल्व इंजन देखने को मिलेगा।
इस इंजन की क्षमता 30 hp की पावर और 32 Nm का टॉर्क जनरेट करने की हो सकती है।
Honda Forza 350 स्कूटर के इंजन के साथ कंपनी CVT गियर बॉक्स का विकल्प दे सकती है।
इस होंडा स्कूटर के फ्रंट पर टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर पर ट्विन एडजेस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है।
ब्रेकिंग के लिए Honda Forza 350 स्कूटर में फ्रंट और रियर दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक लगाए जा सकते हैं।
इस होंडा स्कूटर की लंबी सीट के नीचे एक बड़ा स्टोरेज बॉक्स होगा जिसमें तो हेलमेट आसानी से रखें जा सकते हैं।
लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda Forza 350 स्कूटर कि भारतीय मार्केट में कीमत 4.16 लाख रुपए होगी।
एक अफवाहें सामने आ रही है कि होंडा का यह नया स्कूटर 2025 तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
Full Details