अब पैसों की झंझट खत्म! जीरो पेमेंट पर घर लाएं यह चमचमाता इलेक्ट्रिक स्कूटर

Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत ₹64,999 तय की गई है।

लेकिन अब यह कोमाकी फ्लोरा स्कूटर आप जीरो डाउन पेमेंट पर भी खरीदकर अपने घर ला सकते हो।

इसके बाद आपको 69,410 रुपए का 9.7% ब्याज दर पर 3 साल के लिए बैंक से लोन जारी किया जाएगा।

इस लोन की भरपाई आपको हर महीने ₹2,230 की EMI किस्त के जरिए करनी होगी।

Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है।

इसमें एक कनेक्टिविटी के साथ लिथियम आयरन फॉस्फेट रिमूवेबल स्मार्ट बैटरी जुड़ी होती है।

कोमाकी फ्लोरा इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर लेता है।