सिर्फ ₹1750 की EMI पर घर लाएं बिना लाइसेंस के चलने वाला Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर मे 250W की BLDC हाफ मोटर मिलती है, जिसके साथ 0.98 Kwh बैटरी दी गई है। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 68 Km की दूरी तक चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 25 Km/Hr है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर देखने को मिलने वाले हैं।

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट साइड पर टेलीस्कोप सस्पेंशन और पीछे वाली साइड पर स्प्रिंग Coil सस्पेंशन मिलते हैं।

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट और बैक दोनों ही साइड पर आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

Yulu Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 55,555 रुपए रखी गई है।

अगर आपका बजट काफी कम है तो आप इसको 6000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।

इसके बाद 36 महीने के लिए 54471 रुपए का लोन 9.7% ब्याज दर पर दिया जाता है।

इस लोन की भरपाई करने के लिए आपको 36 महीने का टाइम मिलता है, जिस के बाद हर महीने 1750 रुपए की EMI किस्त देनी होगी।