Yamaha Cygnus GT: यामाहा कंपनी के स्कूटर जब भी मार्केट में लॉन्च होते हैं लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। अगर आप भी यामाहा कंपनी का स्कूटर चलाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी न्यूज़ है। दरअसल यामाहा कंपनी इंडियन मार्केट में अपना एक और नया बेहतरीन स्कूटर लेकर आ रही है। इस स्कूटर का नाम Yamaha Cygnus GT होगा। यह स्कूटर 110 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह अपकमिंग स्कूटर 50 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगा। तो चलिए अपकमिंग यामाहा सिग्नस जीटी स्कूटर की सभी डिटेल्स जानते हैं।
Yamaha Cygnus GT स्कूटर का पावरट्रेन
यामाहा कंपनी की इस स्कूटर में 110cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला है। यह इंजन 8.42 Ps की मैक्सिमम पावर और 9.7 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहेगा। कंपनी का दावा है कि Yamaha Cygnus GT अपकमिंग स्कूटर 50 kmpl का माइलेज देने में सक्षम रहेगा। इसके साथ ही इस यामाहा स्कूटर में बेहतरीन ड्राइविंग रेंज के साथ 5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जा सकती है।
Yamaha Cygnus GT स्कूटर के सस्पेंशन और ब्रेक्स
इस अपकमिंग यामाहा स्कूटर के फ्रंट वाली साइड पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए जा सकते हैं। वही ऐसी उम्मीद है कि यामाहा कंपनी इस अपकमिंग स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर फ्रंट साइड पर डिस्क ब्रेक और रियर साइड पर ड्रम ब्रेक का सपोर्ट दे सकती है।
Yamaha Cygnus GT स्कूटर के फीचर्स
बात की जाए अगर इस यामाहा सिगनस जीटी स्कूटर के फीचर्स की तो इस स्कूटर में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलसीडी डिस्पले, डिजिटल फ्यूल गोज, डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप, प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Yamaha Cygnus GT स्कूटर की कीमत और लॉन्चिंग डेट
हाल ही में लीक हुई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यामाहा सिगनस जीटी स्कूटर को भारतीय बाजार में अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है वहीं इसकी एक्स शोरूम कीमत 80 हज़ार रुपए से 1 लाख रुपए के बीच रखी जा सकती है। हालांकि यामाहा कंपनी की तरफ से इस अपकमिंग स्कूटर की कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल डिटेल नहीं मिली है।
यह भी पढ़े:-
133km रेंज के साथ Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा भारत में लॉन्च, जाने संभावित कीमत और फीचर्स