अब सिर्फ ₹9000 डाउन पेमेंट पर मिलेगी जबरदस्त फीचर्स वाली Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर, देगी 70 Kmpl का माइलेज

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid: यामाहा कंपनी के स्कूटर खरीदने वालों के लिए इसमें काफी शानदार मौका है क्योंकि यामाहा कंपनी अपने स्कूटर पर काफी तगड़ा फाइनेंस प्लान दे रही है। अगर आपकी अम्मा कंपनी का Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर खरीदते हैं तो आपको काफी सस्ते फाइनेंस प्लान पर मिल जाएगा। तो चलिए पूरी डिटेल के साथ जानते हैं कि यामाहा कंपनी के इस स्कूटर पर क्या फाइनेंस प्लान दिया जा रहा है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर में दिए गए फीचर्स

यामाहा फेसिनो 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, शटर लॉक, कैरी हुक, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, एनालॉग ऑडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, हाइब्रिड पावर असिस्ट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 21 L अंडर सीट स्टोरेज, मोबाइल एप्लीकेशन, पास स्विच, इंजन किल स्विच, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब टेल लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर और बल्ब टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर का इंजन परफॉर्मेंस

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर के अंदर 125 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक SOHC 2 वाल्व इंजन लगा हुआ है जो 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का अधिकतम टॉर्क और 6500 आरपीएम पर 8.2 Ps की पावर उत्पन्न करता है। इस यामाहा स्कूटर के इंजन के साथ कंपनी V-बेल्ट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प देती है। इसके अलावा यह यामाहा फेसिनो स्कूटर 68.75 Kmpl पर का माइलेज देने में भी सक्षम है।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर के सस्पेंशन

यामाहा कंपनी के इस हाइब्रिड स्कूटर में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन लगे हुए हैं जबकि पीछे की तरफ यूनिट स्विंग सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है। वही ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर यामाहा के इस हाइब्रिड स्कूटर में आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 82,730 रुपए से स्टार्ट होती है जबकि इसके टॉप वैरियंट की कीमत 94,830 रुपए तक जाती है। लेकिन अब यामाहा का यह है शानदार स्कूटर आपको सिर्फ 9000 रुपए डाउन पेमेंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसके बाद बाकी के 85,641 रुपए का 3 वर्ष के लिए बैंक से 9.7% ब्याज दर पर लोन जारी होता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 2,751 रुपए की ईएमआई किस्त देनी पड़ेगी।

Also Read:-

Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!