इस नए यूनीक फीचर के साथ लॉन्च हुआ Yamaha Fascino S स्कूटर, जाने इसकी कीमत और फीचर्स

Whatsapp Group
Telegram channel

Yamaha Fascino S: अगर आप भी काफी दिनों से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर्स ने भारतीय बाजार के अंदर अपना एक नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Yamaha Fascino S रखा गया है। यामाहा कंपनी ने इस स्कूटर को 1 लाख रुपए से भी कम कीमत में पेश किया है। यामाहा का यह स्कूटर ‘द कॉल ऑफ़ द ब्लू ब्रांड कैंपेन’ के तहत लॉन्च किया गया है। तो चलिए इस स्कूटर की सभी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।

Yamaha Fascino S स्कूटर की कीमत और कलर ऑप्शंस

Yamaha Fascino S स्कूटर को भारतीय मार्केट में तीन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है जिसमें मैट ब्लैक, डार्क मैट ब्लू और मैट रेड कलर शामिल है। यामाहा फेसिनो एस स्कूटर के मैट ब्लैक और मैट रेड कलर को 93,730 रुपए की एक्स शोरूम कीमत, जबकि डार्क मैट ब्लू कलर को 94,530 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है।

Yamaha Fascino S स्कूटर का यूनीक फीचर

यामाहा फेसिनो एस स्कूटर का यूनीक फीचर इसका ‘आंसर बैक’ फंक्शन है। ग्राहक इस फीचर्स का इस्तेमाल यामाहा के मोबाइल एप्लीकेशन ‘यामाहा स्कूटर आंसर बैक’ के द्वारा कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन के अंदर ग्राहक ‘आंसर बैक’ बटन को दबाकर अपने स्कूटर का आसानी से पता लगा सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर में ट्रैफिक मोड और नॉरमल मॉड के साथ एडवांस ऑटोमेटिक स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम का भी सपोर्ट मिलता है जिससे राइडर्स कम ईंधन की खपत में एक बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस का आनंद ले सकते हैं।

Yamaha Fascino S
Yamaha Fascino S

Yamaha Fascino S स्कूटर का पावरट्रेन

यामाहा कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए इस नए स्कूटर में आपको 125cc का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसमें हाइब्रिड एसिस्ट सिस्टम का सपोर्ट भी दिया है जिससे इसके पावरट्रेन की ओवरऑल एफिशिएंसी में बदलाव देखने को मिला है।

यह भी पढ़े:-

Hero Splendor Plus XTEC 2.0 मोटरसाइकिल हुई लॉन्च, 73 Kmpl का देगी माइलेज, कीमत बस इतनी

मार्केट में अपना जलवा बिखेरने जल्द आ रहा New Adani Green Electric Scooter, इसमें मिलेगी 300 किलोमीटर की लंबी रेंज

170 किलोमीटर की रेंज वाला Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रहा ₹45000 के डिस्काउंट पर, साथ में मिल रही ₹20000 की सरकारी सब्सिडी

Whatsapp Group
Telegram channel

Leave a Comment