Yamaha FXS-FI V3: यामाहा कंपनी की बाइक्स काफी दमदार लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं। अगर आपको भी कम बजट में यामाहा की एक नई बाइक खरीदनी है तो Yamaha FXS-FI V3 बाइक को खरीद सकते हो क्योंकि यह बाइक इस समय फाइनेंस प्लान पर आपको काफी सस्ती कीमत पर मिल जाएगी। फेस्टिव सीजन के दौरान यामाहा कंपनी इस बाइक पर काफी सस्ता फाइनेंस प्लान दे रही है। तो चलिए यामाहा की इस बाइक के फाइनेंस प्लान और इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स की डिटेल जानते हैं।
Yamaha FXS-FI V3 बाइक के फीचर्स
यामाहा FXS-FI V3 बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, मफलर कवर, टैंक पैड, स्किड प्लेट, यूएसबी चार्जर, क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, फ्यूल गॉज, पास स्विच, डिस्प्ले, इंजन किल स्विच, लो फ्यूल इंडिकेटर, एलइडी हैडलाइट, बल्ब टेल लाइट और बल्ब टर्न सिग्नल लैंप जैसे अनेक फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।
Yamaha FXS-FI V3 बाइक का इंजन
यामाहा कंपनी की इस धांसू लुकिंग बाइक के इंजन की अगर बात करें तो इसमें 149 cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक SOHC 2 वाल्व इंजन दिया गया है जो 5500 आरपीएम पर 13.3 Nm का अधिकतम टॉर्क और 7250 आरपीएम पर 12.4 Nm की अधिकतम पावर उत्पन्न करने में सक्षम है। यामाहा कंपनी की इस बाइक में वेट मल्टी डिस्क क्लच के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प मिलता है। इसके अलावा बात करें अगर इसके माइलेज की तो इस यामाहा बाइक का माइलेज 55.42 kmpl का है।
Yamaha FXS-FI V3 बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स
यामाहा FXS-FI V3 बाइक के आगे वाली साइट पर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन लगे हुए हैं जबकि इसके पीछे साइड पर 7 स्टेप एडजेस्टेबल मोनोक्रॉस सस्पेंशन का सपोर्ट मिलता है। वहीं अगर बात करें इस यामाहा बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम के तो इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ फ्रंट और बैक दोनों साइड पर डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं।
Yamaha FXS-FI V3 बाइक की कीमत और फाइनेंस प्लान
Yamaha FXS-FI V3 बाइक की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.22 लाख रुपए से लेकर 1.23 लाख रुपए के बीच है। लेकिन आपका बजट अगर इतना नहीं है तो आप इस यामाहा बाइक को केवल 14000 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीद कर अपने घर ला सकते हैं। इसके बाद बैंक आपको बाकी के बचे हुए 1,23,300 रुपए का 9.7% इंटरेस्ट रेट पर 3 साल के लिए लोन जारी करेगा। इन 3 साल में आपको हर महीने 3,961 रुपए की ईएमआई किस्त जमा करवानी होगी।
Also Read:-
- बजाज पल्सर के दीवानों की हुई मौज! अब सिर्फ ₹4126 की मंथली EMI पर घर लाएं डबल डिस्क ब्रेक वाली Bajaj Pulsar N160 बाइक
- इस फेस्टिवल सीजन आप भी बन सकते हो Hero Passion XTEC बाइक के मालिक, देनी होगी सिर्फ ₹2724 की मंथली ईएमआई
- होंडा ने फिर सबको चौंकाया! मार्केट में जल्द लॉन्च करेगी नया Honda NX125 स्कूटर, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे सॉलिड फीचर्स