Yamaha MT-09: यामाहा कंपनी भारतीय मार्केट की एक जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है जो आए दिन अपने नए-नए वाहनों को लॉन्च करती रहती है। अब यामाहा कंपनी भारतीय बाजार में अपनी एक और जबरदस्त मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसका नाम Yamaha MT-09 होगा। इस बाइक को बहुत ही शानदार डिजाइन के साथ तैयार किया जा रहा है और इसमें 889cc का दमदार इंजन मिलने की उम्मीद है। तो चलिए इस यामाहा बाइक की लॉन्चिंग डेट से लेकर सभी फीचर्स की डिटेल बारीकी से जान लेते हैं।
Yamaha MT-09 बाइक का इंजन और ट्रांसमिशन
अपकमिंग यामाहा एमटी-09 बाइक में 889cc का 3 सिलेंडर 4 वॉल्व DOHC लिक्विड कूल्ड bs6 इंजन दिया जा सकता है। जो 7000 आरपीएम पर 93 Nm का टॉर्क और 10,000 आरपीएम पर 119 Ps की पावर उत्पन्न करने में सक्षम रहेगा। इस यामाहा बाइक के इंजन के साथ कंपनी मैन्युअल ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है।
Yamaha MT-09 बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक्स
इस अपकमिंग यामाहा बाइक के आगे की तरफ फूली एडजेस्टेबल KYB® 41mm USD फोर्क्स और पीछे की तरफ रिवाइज्ड सेटिंग के साथ एडजेस्टेबल KYB® रियर शॉक सस्पेंशन देखने को मिलने वाले हैं। वही ब्रेकिंग सिस्टम के लिए यामाहा की इस बाइक में डुएल चैनल ABS के साथ फ्रंट साइड पर डबल डिस्क ब्रेक और बैक साइड पर सिंगल डिस्क ब्रेक का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Yamaha MT-09 बाइक के फीचर्स
बात करें अगर अपकमिंग यामाहा एमटी-09 बाइक में मिलने वाले फीचर्स की तो इस बाइक में आपको एलइडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलइडी टर्न सिग्नल लैंप, 3.5 इंच टीएफटी डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, ब्रेक कंट्रोल सिस्टम और क्विक शिफ्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
Yamaha MT-09 बाइक की लॉन्चिंग डेट और कीमत
यामाहा एमटी-09 बाइक की लॉन्चिंग डेट की अगर बात की जाए तो लीक हुई रिपोर्ट्स का कहना है कि इस बाइक को इसी साल अक्टूबर महीने में भारतीय मार्केट के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। वही यामाहा एमटी-09 बाइक की कीमत को लेकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 11.50 लाख रुपए रखी जा सकती है।
यह भी पढ़े:-
शानदार फीचर्स वाला DAO Model 703 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब होगा आपका, देने होंगे मात्र ₹3022 हर महीने